रेल कर्मियों की पुरानी पेंशन बहाली हेतु सभा का हुआ आयोजन
हरदोई (आरएनआई) एन.आर.यम.यू बालामऊ शाखा द्वारा कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाली की मांग हेतु मंगलवार कोआयोजित सभा बालामऊ स्टेशन पर एआईआरएफ /एनआरएमयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कामरेड एमपी चौबे की उपस्थिति में व सहायक मंडल मंत्री कामरेड कुंवर सोहेल खालिद और शाखा पदाधिकारियों एवं शाखा के रेल कर्मचारियों की भारी मौजूदगी में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एआईआरएफ के केंद्रीय उपाध्यक्ष एमपी चौबे ने केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा एनपीएस के संबंध में समीक्षा कमेटी का गठन की घोषणा की। कर्मचारियों को इस चुनावी समर में झुनझुना पकड़या जा रहा है और पुरानी पेंशन की मांग के संबंध में बहाली तक ए.आई.आर.एफ के चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी कर्मचारियों को दी एवं उन्हें इस संबंध में जागरूक करने का कार्य किया। इसी क्रम में सहायक मंडल मंत्री कामरेड कुंवर सोहेल खालिद ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की बहाली की मांग पर जोश भरते हुए उन्हें संगठित होकर ए.आई.आर.एफ के कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के आवाहन किया। सभा का संचालन कामरेड अजय तिवारी ने किया। सभा में हरदोई शाखा मंत्री कामरेड शीलू तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए। बालामऊ शाखा मंत्री कामरेड सलिल सौरभ श्रीवास्तव ने सभा में उपस्थित हुए केंद्रीय उपाध्यक्ष व सहायक मंडल मंत्री एवं अन्य पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। सभा का समापन शाखा अध्यक्ष कामरेड अशोक बघेल ने किया।
इस अवसर पर सभा में मुकेश कुमार सिंह ,आरपी सिंह, सुशील कुमार वर्मा, मनकेश्वर, मुकेश कुशवाहा, इंजीनियरिंग व लोंको के कर्मचारी गण, कृष्ण कुमार भट्ट, त्रिभुवन यादव, एसएस बालामऊ, एस ए हैदर एवं रिटायर्ड कर्मचारी गण एवं शाखा के पूर्व शाखा मंत्री सुखराज ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
What's Your Reaction?