मध्यप्रदेश: रेलिंग चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बैतूल में सड़क किनारे लगी रेलिंग को चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 14 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इनमें दो आरोपी नाबालिग हैं। एमपीआरडीसी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने गिरोह को पकड़ा है।
बैतूल (आरएनआई) बैतूल के भैसदेही थाना क्षेत्र में रोड किनारे लगी लोहे की रेलिंग जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है और चोरी की घटना में उपयोग किये गए आयसर ट्रक को भी पुलिस ने जब्त किया है। घटना को अंजाम देने वाले 12 चोरों एवं दो नाबालिगों पर वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
भैसदेही टीआई अंजना धुर्वे का कहना है कि 3 मई को पीडब्ल्यूडी के एसडीओ राकेश कॉस्टे ने एक लिखित शिकायत पत्र थाना भैंसदेही में दी थी, जिसमें ग्राम चोपनीखुर्द एवं माजरवानी के बीच रोड के किनारे लगे सुरक्षा के लिए लोहे के रेलिंग दुर्घटना रोकने के लिए लगाई गई थी, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गए, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि 3 मई की रात्रि में चोपनीखुर्द के ग्रामीण परतवाड़ा से गेहूं बेचकर आ रहे थे, जिन्हें आइसर गाड़ी खड़ी दिखी थी, जहां कुछ लोग रेलिंग को खोलकर गाड़ी में रख रहे थे, इनके द्वारा चिल्लाने पर चोर अपनी गाड़ी में रेलिंग को रखकर जंगल की तरफ भाग गये।
पुलिस ने जंगल तरफ जाने वाले रास्ते पर ट्रक की तलाश की। इसके साथ ही नांदा जाने वाले एवं भैंसदेही आने वाले रोड पर भी नाकाबंदी की गई। जिसके बाद चिचोलीढाना चौराहा पर दबिश के दौरान चालक आइसर चलाते आया, जिसे रोककर चेक किया तो ट्रक में चोरी की रेलिंग भरी हुई थी। इस मामले को लेकर टीआई भैसदेही अंजना धुर्वे का कहना है कि सड़क किनारे लगी रेलिंग चोरी हो जाने की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई थी। जिसकी जांच शुरू की गई तो जंगल से ट्रक और 14 आरोपी को चेकिंग के दौरान पकड़ा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?