रेलवे की लापरवाही से नहीं जा पाया महाकुंभ तो इस सख्स ने ठोका 50 लाख का हर्जाना!

Jan 31, 2025 - 18:03
Jan 31, 2025 - 18:24
 0  7k

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) बिहार के मुजफ्फरपुर के एक यात्री ने रेलवे को भेजा नोटिस, दरअसल मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड अंतर्गत बेनीबाद थाना क्षेत्र के सुबास केशो निवासी राजन झा ने रेलवे को नोटिस भेजा और हर्जाना के मद में 50 लाख रूपये का दावा किया.

इस वजह से शिकायतकर्ता ने भेजा नोटिस...

बता दें की राजन झा अपने सास-ससुर के साथ 27 जनवरी को मुजफ्फरपुर से प्रयागराज तक जाने के लिए रेलवे का टिकट लिया था. जब ये लोग ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन गये, तब वहाँ पर ये लोग ट्रेन नहीं पकड़ पाये, क्योंकि ट्रेन का बोगी अंदर से बंद था. काफी प्रयास के बाद भी अंदर से गेट नही खुला था तो अधिवक्ता राजन झा ने इसकी शिकायत रेलवे प्रशासन से की, लेकिन रेल प्रशासन के द्वारा ट्रेन का बोगी नहीं खुलवाया गया. जिस कारण ये लोग महाकुम्भ स्नान से वंचित हो गये. जिसके बाद रेलवे के उच्च अधिकारी को नोटिस भेजा गया.

रेलवे ने मोक्ष से वंचित कर दिया!..

राजन झा के अधिवक्ता एस.के.झा ने बताया कि यह पूरा मामला उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत सेवा में कमी की कोटि का है। चूँकि रेलवे प्रशासन की यह जिम्मेदारी थी कि मुजफ्फरपुर से प्रयागराज तक यात्रियों को समय पर पहुंचाए, लेकिन रेलवे ने ऐसा नहीं किया। यह पवित्र महाकुम्भ 144 वर्षों के बाद आया है. राजन झा और उनके परिजनों को मोक्ष की प्राप्ति के लिए मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान करना था, लेकिन रेलवे के द्वारा इन लोगों को मोक्ष से वंचित कर दिया गया, जिस कारण रेलवे के उच्च अधिकारी को लीगल नोटिस भेजा गया है, जिसमें आर्थिक, मानसिक हर्जाना के मद में कुल 50 लाख रूपये का दावा किया गया है. अगर 15 दिनों के अंदर रेलवे के द्वारा राशि नहीं दी गई, तो सक्षम न्यायालय में रेलवे के विरुद्ध मुकदमा किया जायेगा.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1