रेपिड एक्‍शन फोर्स द्वारा गुना कोतवाली, केंट व बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस फोर्स सहित सामूहिक मार्च कर परिचय अभ्यास किया

Feb 17, 2025 - 21:39
Feb 17, 2025 - 21:40
 0  1k
रेपिड एक्‍शन फोर्स द्वारा गुना कोतवाली, केंट व बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस फोर्स सहित सामूहिक मार्च कर परिचय अभ्यास किया

गुना (आरएनआई) रैपिड एक्‍शन फोर्स (आरएएफ) भोपाल 107 बटालियन से बी कंपनी द्वारा 17 फरवरी 2025 से 21 फरवरी तक गुना जिले में स्‍थानीय पुलिस फोर्स के साथ फ्लेग मार्च कर जिले की भौगलोगिक, धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, जनसंख्‍या, साक्षरता आदि की स्थिति एवं असामाजिक तत्‍वों की पहचान हेतु परिचय अभ्‍यास किया जावेगा ।

रेपिड एक्‍शन फोर्स का गठन एवं उद्येश्‍य :-

 देश के किसी भी हिस्‍से या क्षेत्र में दंगा या दंगे जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिये गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 1992 में रेपिड एक्‍शन फोर्स का गठन किया गया था । रेपिड एक्‍शन फोर्स द्वारा दंगे वाले क्षेत्र में कम से कम समय में पहुंचकर परिस्थिति अनुरूप कार्यवाही कर स्थिति को नियंत्रित किया जाता है। इसके साथ ही रेपिड एक्‍शन फोर्स का कार्य देश के प्रत्‍येक जिले की भौगौलिक, धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक, जनसंख्‍या, साक्षरता आदि की स्थिति के साथ ही स्‍थानीय आसामाजिक तत्‍वों की जानकारी एकत्रित करना है, ताकि भविष्‍य में किसी भी प्रकार की घटना जैसे दंगा, सांप्रदायिक स्थिति आदि को नियंत्रित करने के लिये क्षेत्र का गहन अध्‍ययन किया जा सके।

 इसी तारतम्‍य में गुना जिले के परिचय अभ्‍यास हेतु रेपिड एक्‍शन फोर्स (आरएएफ) 107 बाटालियन भोपाल के कमांडेंट जगदीश प्रसाद बलई के निर्देशों पर सहायक कमांडेंट अभिषेक यादव के नतृत्‍व में 41 सदस्‍यीय एक टीम गुना पहुंची है, जिसके द्वारा 17 फरवरी को गुना कोतवाली, केंट व बजरंगगढ़ क्षेत्र में, दिनांक 18 फरवरी को फतेहगढ़ व बमौरी क्षेत्र में, दिनांक 19 फरवरी को राघौगढ़, आरोन व धरनावदा क्षेत्र में, दिनांक 20 फरवरी को चांचौड़ा व बीनागंज क्षेत्र में एवं दिनांक 21 फरवरी को मधुसूदनगढ़ क्षेत्र में स्‍थानीय पुलिस फोर्स के साथ सामूहिक फ्लेग मार्च कर क्षेत्रीय परिचय अभ्‍यास किया जावेगा।

   कार्ययोजना अनुसार आज 17 फरवरी को आरएएफ के सहायक कमांडेंट श्री अभिषेक यादव के नेतृत्‍व में रेपिड एक्‍शन फोर्स से निरीक्षक उदय सिंह, निरीक्षक जन्‍मजय तिजारे व निरीक्षक राजवीर सिंह राठौर एवं केंट से पुलिस फोर्स द्वारा केंट थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में सामूहिक मार्च कर परिचय अभ्‍यास किया गया । इसके बाद गुना कोतवाली से पुलिस फोर्स सहित कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में  सामूहिक मार्च कर परिचय अभ्‍यास किया गया। तदोपरांत बजरंगढ़ थाने से पुलिस फोर्स के साथ बजरंगगढ़ कस्‍बे में सामूहिक मार्च कर परिचय अभ्‍यास किया गया। आगे आने वाले चार दिन कार्ययोजना अनुसार लगातार संबंधित क्षेत्रों में सामूहिक मार्च किये जावेंगे।


Follow      RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow