'रिश्तेदारी खत्म...पार्टी में कभी नहीं करेंगे शामिल', भाजपा प्रत्याशी अनुजेश पर बरसे शिवपाल सिंह
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर उप चुनाव को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है। एक जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें सैफई परिवार से राष्ट्रीय सचिव शिवपाल सिंह यादव के साथ डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव के साथ तेज प्रताप यादव मौजूद रहे।
घिरोर (आरएनआई) करहल उप चुनाव मैदान में सियासत की जंग में दो राजनीति के दो धुरंधरों के दामाद मैदान हैं। सपा से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद तेजप्रताप यादव प्रत्याशी हैं तो वहीं भाजपा ने सपा संस्थापक दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के दामाद अनुजेश को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, अनुजेश के सपा के खिलाफ चुनाव मैदान में आने से शिवपाल यादव नाराज दिखाई दिए। इसके चलते उन्होंने मंच से बिना नाम लिए ही इशारे में कह दिया कि अब रिश्तेदारी खत्म हो गई है। अब कभी सपा में वापस नहीं आ सकेंगे।
इतना कहते ही लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 13 तारीख को वोट पड़ेंगे तो जसवंत नगर से अधिक वोट पड़ जाना चाहिए। वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा कुछ काम तो करती नहीं, सुबह जब टीवी खोलो तो गरीबी दूर हो गई और सब को नौकरियां भी मिल गईं वो भी संविदा वाली। इनमें साढ़े ग्यारह हजार की नौकरी मिलती है, उसके बाद में जब वेतन दिया जाता है तो साढ़े आठ हजार ही रुपये मिलते हैं। यह जो ठेकेदार द्वारा नौकरी मिल रही हैं, उनमें भी 50 हजार रुपये पहले जमा करवा लेते हैं। साथ ही जब किसी से एक लाख रुपये मिल जाते हैं तो उसे छह माह बाद छोड़ दिया जाता है। क्या किसी का साढ़े आठ हजार रुपये में परिवार चलेगा।
जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बिजली बिल कितना आ रहा है। बिजली की तो सभी को जरूरत है। मोबाइल भी चार्ज करना ही है। पंखा भी चलाना ही है और एसी को लगा लिया तो पांच हजार से कम बिल आना ही नहीं है। महंगाई बढ़ती चली जा रही है और इस सरकार में भ्रष्टाचार कितना बढ़ा है। बिजली के छापे अलग, गांव में बिजली छह से आठ घंटे ही मिल रही है, फिर छापे के साथ एफआईआर, उसके बाद जुर्माना बाद में सेटिंग। अगर पैसे दे दो तो शायद बच जाएं। अब चुनाव आ गया है। जनता से चुनाव की नहीं कह रहे हैं। बेईमान लोग अधिकारियों से कह रहे हैं। जिताओ पुलिस से कह रहे हैं जिताओ।
सांसद डिंपल यादव ने कहा कि विकास कार्य रुक गया है। किसान परेशान हैं। डीएपी खाद नहीं मिल रही है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। लोग परेशान हैं। जो अविसुविधाएं हो रही हैं, उनसे केवल समाजवादी और राष्ट्रीय अध्यक्ष ही निजात दिलवा सकते हैं। वहीं, तेजप्रताप यादव ने कुछ ही शब्दों में कहकर बात करते हुए वोट देकर जिताने की अपील की।
सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि इन लोगों की राजनीति को तो आप लोग समझते हो कि भाई को भाई से लड़वा दो। गांव में गांव के लोगों को लड़ा दो आपस में मुकदमेबाजी करवा दो। केवल यह राजनीति करने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा प्रत्याशी की टिकट घोषित हुई है, बड़ी सुर्खियां ले रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष से जब सवाल करते हैं और मुझसे भी और इसी तरह की बात लिखते हैं, लेकिन मीडिया के लोगों पर भाजपा के लोगो की बातें सूट कर जाती हैं। समाजवादी के वे लोग हैं, उन्हें याद है 2019 से जब भाजपा पार्टी में शामिल हुए थे तो उसी दिन चिट्ठी जारी कर दी थी। लेकिन भाजपा के उम्मीदवार को भी समझना चाहिए कि जिनकी गोद में बैठे हैं, उन्हीं ने सबसे ज्यादा अन्याय, अत्याचार, शोषण, उत्पीड़न इस इलाके के लोगों पर किया है। इसलिए यह चुनाव सबक सिखाने का चुनाव है।
इस अवसर पर मुकुल यादव, विधायक ब्रजेश कठेरिया, पूर्व विधायक राजू यादव, जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, एमएलसी अरविंद यादव, मनोज कुमार, संजय शर्मा, पूर्व प्रधान जयपाल सिंह, नीरज यादव, रंजीत यादव और विनोद दिवाकर के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?