राहुल के बयान पर हंगामे के बीच संसद दिन भर के लिए स्थगित
नवेश कुमार
![राहुल के बयान पर हंगामे के बीच संसद दिन भर के लिए स्थगित](https://www.rni.news/uploads/images/202303/image_870x_641339ec0987d.jpg)
नई दिल्ली, 16 मार्च 2022, (आरएनआई)। संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में तीन दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है । आज चौथे दिन भी संसद नहीं चल सकी । राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण 17 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है |राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर भाजपा हमलावर है तो वहीं कांग्रेस इसे अडानी मुद्दे से, जेपीसी जांच की मांग से ध्यान भटकाने की कोशिश बता रही है ।
लोकसभा में आज बैठक शुरू होते ही सता पक्ष के सांसदों ने राहुल गांधी से मांफी मांगने की मांग करते हुए नारे लगाए। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि श्री गांधी की टिप्पणियों से संसद का अपमान हुआ है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। वही कांग्रेस, डीएमके और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन के बीचों-बीच आकर अदाणी समूह पर जेपीसी जांच बैठाने की मांग की।
राहुल गांधी के सदन में माफी मांगे जाने के सवाल माफी मांगने के नारों के बीच कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी के माफी मागने का सवाल ही नही उठता, उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है । उन्होंने सच बोला है कि यहां पर जनता की आवाज को दबाया जा रहा है । अगर ऐसा है तो पीएम मोदी भी पूर्व में दिए गए बयानों के लिए माफी मांगे । कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी विदेश यात्राओं के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते रहे हैं ।
आज सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में बाधा उत्पन्न करने पर आपत्ति व्यक्त की। सदन की कार्यवाही पहले दोपहर बाद दो बजे तक और फिर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। वही स्थिति राज्यसभा में भी रही । सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी सदस्यों को अदाणी ग्रुप और अन्य मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव की अनुमति नहीं दी। हंगामा जारी रहने के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)