रासाचार्य स्वामी डॉ. देवकीनंदन शर्मा "सनातन गौरव" की उपाधि से अलंकृत
वृन्दावन। रुक्मिणी विहार क्षेत्र स्थित कृष्णा वैभव (कृष्णा हाइट्स) में धार्मिक यात्रा परिवार (मुम्बई) के द्वारा चल रहे अष्ट दिवसीय ब्रज महामहोत्सव के अंतर्गत ब्रजभूमि कल्याण परिषद के द्वारा प्रख्यात रासाचार्य व भागवताचार्य स्वामी डॉ. देवकी नंदन शर्मा महाराज का सम्मान किया गया। डॉ. देवकीनंदन शर्मा महाराज को यह सम्मान ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ, समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी व महामंत्री डॉ. राधाकांत शर्मा ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह , अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला भेंट कर के किया।साथ ही उन्हें "सनातन गौरव" की उपाधि से अलंकृत किया गया।
ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ व समन्यवक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि स्वामी डॉ. देवकीनंदन शर्मा महाराज धर्म व अध्यात्म जगत की बहुमूल्य निधि हैं।इन्होंने रासलीला, रामलीला, श्रीमद्भागवत, श्रीरामकथा व भगवद चरित्रों के मंचन आदि के माध्यम से धर्म व अध्यात्म एवं ब्रज संस्कृति का जो अत्यधिक प्रचार-प्रसार किया है,उससे समूची ब्रजभूमि का गौरव बढ़ा है।ब्रजभूमि कल्याण परिषद आज उन्हें "सनातन गौरव" की उपाधि प्रदान करते हुए अत्यंत हर्ष व गर्व की अनुभूति कर रही है।हमारी संस्था उनकी शतायु की कामना करती है।
इस अवसर पर रासाचार्य स्वामी भारत भूषण शर्मा व सौरभ शर्मा, अशोक जैन (श्याम भक्त), राजेंद्र अग्रवाल (खैरली वाले), सीमा जैन,अनिल अग्रवाल, सुनील गर्ग, डॉ. सचिन अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, महेश गाडिया, ओमप्रकाश झाझूका, रजत अग्रवाल, किशन गोयल, राजीव अग्रवाल, गोकुल चंद्र सिकरिया, महेश मित्तल, राकेश खेतान, रजत झाऊवाला, दीनदयाल डीडवानिया, सुरेन्द्र मोदी, जुगल खेतान, विश्वनाथ बागेडिया, महावीर सावरागी, राकेश गर्ग, पवन पोद्दार, शुशील डालमिया, मीनामहेश, डॉ. मनोज बंसल, मुरारी लाल अग्रवाल, नरेंद्र चेतराम, अशोक अग्रवाल व यशवर्धन अग्रवाल आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन भारत भूषण शर्मा ने किया।
What's Your Reaction?