राष्ट्र निर्माण में सनातन धर्म की भूमिका विषय पर संगोष्ठी
राष्ट्र निर्माण में सनातन धर्म की भूमिका विषय पर संगोष्ठी, प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न, बाबा सत्यनाथ मठ पर अवधूत देशना पर्व का समापन।
सुलतानपुर (आरएनआई) अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ पर चल रहा तीन दिवसीय अवधूत देशना पर्व मंगलवार को समाप्त हुआ। इस अवसर पर 'राष्ट्र्मण में सनातन धर्म की भूमिका' विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। साथ ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व विभूतियों को स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ विद्वत परिषद के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु व संचालन मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने किया। आये हुए अतिथियों का स्वागत अभिभाषण विद्वत परिषद के महामंत्री श्याम चन्द्र श्रीवास्तव ने किया पीठाधीश्वर कपाली बाबा ने कहा कि सनातन परम्परा का पालन करके भारत दुनिया का सिरमौर होगा ।अघोर परम्परा सनातन परम्परा है इसके बारे में जान सामान्य तक जानकारी पहुंचाने में मठ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए महात्मा गांधी स्मारक इंटर कालेज समोधपुर के पूर्व प्राचार्य रणजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा पद्धति को भारतीय बनाकर ही हम राष्ट्र को विकसित बना सकते हैं।
संत तुलसीदास पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ इन्दु शेखर उपाध्याय ने कहा कि सनातन धर्म हमें प्रकृति का संरक्षण सिखाता है। प्रकृति को संरक्षित करके देश को उन्नति के शिखर पर पहुंचाया जा सकता है।
राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहा कि धर्म का मूल ही सनातन तत्व है । जो सनातन है वही वास्तविक धर्म हो सकता है। आज के वैज्ञानिक युग में धर्म की यही व्याख्या सार्वभौमिक और सार्वकालिक हो सकती है। इसी आधार पर राष्ट्र निर्माण और विश्व निर्माण सम्भव है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश सिंह ने कहा कि जबतक देश की हकीकत से हम रुबरु नहीं होंगे। तबतक उसके विकास में सही योगदान नहीं दे सकते।
समारोह में भाजपा मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य वाराणसी आशुतोष सिन्हा, विधानपरिषद सदस्य सुल्तानपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधानपरिषद सदस्य आजमगढ़ रामसूरत राजभर,प्रमोद मिश्र मुन्ना , डॉ.राम प्यारे प्रजापति, पवन सक्सेना, कुंवर अभिषेक सिंह, हनुमान सिंह,सहित अनेक प्रमुख लोगों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पवन सिंह, अजय बहादुर सिंह, राजकुमार अम्बरीष, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अरविन्द सिंह,गंगेश श्रीवास्तव, राजेश यादव, संजीव कुमार मिश्र नरेंद्र सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?