राष्ट्र जागरण शक्ति संवधर्न 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कुंभराज में यज्ञ की तैयारियां शुरू
![राष्ट्र जागरण शक्ति संवधर्न 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कुंभराज में यज्ञ की तैयारियां शुरू](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_677a75dd74fcb.jpg)
कुंभराज (आरएनआई) अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार कुंभराज द्वारा 8 जनवरी से 12 जनवरी तक कुंभराज में राष्ट्र जागरण शक्ति संवधर्न 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कुंभराज में आयोजन किया जा रहा है जिसमें शांतिकुंज हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्याल के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पांड्या जी पधार रहे है इस यज्ञ में 108 गांव के परिजन समलित होगे आज गायत्री परिवार गुना द्वारा यज्ञ स्थल पर जाकर समय दान किया ओर विभिन्न कार्यों का जायजा लिया जिसमें गायत्री परिवार ट्रस्ट और युवा प्रकोष्ठ स्मलित रहे इस यज्ञ में प्रथम दिन 08 जनवरी को भव्य कलश शोभायात्रा समय 12 बजे शिव टेकरी से कृष्ण गार्डन यज्ञ शाला स्थल तुलसी खेड़ी रोड पर सम्पन्न होगी द्वितीय दिवस 09 जनवरी प्रात 05 बजे प्रज्ञा योग प्रात 108 कुंडिया गायत्री महायज्ञ दोपहर 02 बजे प्रज्ञा पुराण कथा युग संगीत तृतीया दिवस 10 जनवरी प्रातः 05 बजे प्रज्ञा योग प्रात 08 बजे से 108 कुंडिया गायत्री महायज्ञ दोपहर प्रज्ञा पुराण कथा चतुर्थी दिवस 11 जनवरी 05 प्रात प्रज्ञा योग 108 कुंडिया गायत्री महायज्ञ और सप्त आंदोलन नशा निवारण संकल्प विराट दीप महायज्ञ 12 जनवरी को रविवार पंचम दिवस प्रात 05 बजे प्रज्ञा योग प्रात 08 बजे 108 गायत्री महायज्ञ विभिन्न संस्कार एव पूर्णाहुति प्रात 10 बजे डॉ चिन्मय पांड्या जी का विशेष उद्बोधन जिसमें युग साहित्य प्रचार का संकल्प होगा गायत्री परिवार ट्रस्ट कुंभराज द्वारा सभी धर्म प्रियजनों से अपील की जाती है कि वह इस कार्यक्रम में समलित होकर धर्म लाभ उठाएं ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)