जनपद न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.03.2024 के प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु दिनांक 04.03.2024 को माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर श्री भानु देव शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया।

Mar 4, 2024 - 20:02
Mar 4, 2024 - 20:03
 0  702
जनपद न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.03.2024 के प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शाहजहाँपुर (आरएनआई) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पीयूष तिवारी द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन आज दिनांक 04.03.2024 से दिनांक 08.03.2024 के मध्य जनपद के अलग तहसील व क्षेत्रों में जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करेगा। वाहन द्वारा प्रचार प्रसार करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर में कार्यरत पैरा लीगल वालेन्टियर्स को नामित किया गया है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक 05.03.2024 से 07.03 2024 के मध्य विशेष लोक अदालत (petty Offence) का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें लघु प्रकृति के शमनीय आपराधिक वादों का निस्तारण किया जायेगा।

इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला जज श्री अरविन्द राय, अपर जिला जज अहसान हुसैन, अपर जिला जज श्री आलोक कुमार शुक्ला, श्री अभय प्रताप सिंह, श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी, श्रीमती लवी यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पीयूष तिवारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती आरती द्विवेदी, श्री जुलकरनैन आलम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम आदि न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टॉफ व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow