राष्ट्रवादी विचार का समाज है बोहरा समाज : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
रतलाम-जावरा (आरएनआई) बोहरा समाज के 53 वें धर्म गुरू हिज होलिनेस सैयेदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब से मुलाकात करने गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जावरा पहुंचे। तालनाका स्थित मुस्तफा तेलवाला के निवास पर सैयदना साहब और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सैयदना साहब से आशीर्वाद लिया। सैयदना साहब ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केबीनेट मंत्री चैतन्य काश्यप, सांसद प्रत्याशी सुधीर गुप्ता, विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। विधायक डॉ पाण्डेय ने मुख्यमंत्री डॉ यादव की सैयदना साहब से तारिफ करते हुए उनके बारे में विस्तार से बताया। मुख्यमंत्री ने भाजपा के सांसद प्रत्याशी सुधीर गुप्ता से भेंट करवाई। सैयदना साहब से मुलाकात के दौरान सीएम के साथ जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी भी मौजूद रहे जिनको भी शाल भेंटकर सेयदना साहब ने स्वागत किया।
बोहरा समाज की बड़ी आबादी हैं। समुचा बेाहरा समाज राष्ट्रवादी विचारधारा का समाज हैं। जावरा पधारे धर्मगुरु हिज होलीनेस सैयदना साहब का मध्यप्रदेश सरकार की और से स्वागत किया हैं। सैयदना साहब मिस्त्र में एक मस्जिद के उद्घाटन के दौरान अपने साथ प्रधानमंत्री ले गए थे। मोदी जी पर उनका बहुत आशीर्वाद हैं, बोहरा समाज देश भक्त होने के साथ-साथ आर्थिक रुप से समृद्ध समाज हैं। रोम-रोम में व्यापार व्यवसाय के साथ भारत की जड़ो से जुडक़र देश की सेवा करने का जज्बा हैं। सैयदना साहब के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 1.25 बजे बरगढ़ फंटा स्थित हेलीपेड़ पर पहुंचे। जहां मध्यप्रदेश शासन के केबीनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, लोकसभा प्रभारी बजरंग पुरोहित, विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय, सांसद प्रत्याशी सुधीर गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश सोनी तथा बोहरा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री की अगुवानी की। स्वागत के बाद मुख्यमंत्री का कारवा बरगढ़ फंटा स्थित हेलीपेड़ से कार द्वारा निकला जो फोरलेन होकर ज़ोयो होटल चौराहे से उज्जैन बायपास से मोती नगर होता हुआ तालनाका स्थित मुस्तफा भाई तेलवाला के निवास पर पहुंचा। जहां बोहरा समाज के धर्मगुरु से मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद लेकर चर्चा की। चर्चा उपरांत पुन: इसी रूट से मुख्यमंत्री का काफिला हेलीपेड पहुंचा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?