राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती नगर पालिका परिषद के सभागार में पूरे उत्साह के साथ मनाई

Oct 2, 2023 - 20:59
Oct 2, 2023 - 21:02
 0  486
राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती नगर पालिका परिषद के सभागार में पूरे उत्साह के साथ मनाई

हाथरस, (आरएनआई) राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती नगर पालिका परिषद के सभागार में पूरे उत्साह के साथ मनाई  गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा ध्वाजारोहण तथा राष्ट्रगान  के साथ किया गया। इसके पश्चात् नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा  सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के छविचित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित किये गये कार्यक्रम में नगर पालिका अधिकारियों/कर्मचारियों तथा उपस्थित सभासदों द्वारा महात्मा गाॅधी  तथा लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर तथा देश की स्वतंत्रता से उनके योगदान पर अपने विचार व्यक्त किये गए सभासद रामजी लाल वर्मा , सभासद अशोक गोला  द्वारा अपने विचार रखेे गये वहीं गोपाल चतुर्वेदी द्वारा कविता के माध्यम से अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये अन्य वक्ताओं में कार्यालय अधीक्षक विद्यासागर विकल व  अवर अभियन्ता जलकल हर्षवर्धन, कर अधीक्षक आदि द्वारा अपने विचार  व्यक्त किये गये पायल चौहान द्वारा भक्तिगीत के माध्यम से श्रंद्धान्जली अर्पित की  गयी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गाॅधी जी का जीवन सादगी से भरा था अपनी सच्चाई और अहिंसावादी नीति से उन्होंने अंग्रेजों को झुकने पर मजबूर कर दिया वह अपना काम स्वयं करने तथा स्वच्छता पर विशेष जोर देते थे उन्होंने अपने जीवन काल में कभी हिंसा का समर्थन नहीं किया और अंग्रेजों को  झुकने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम में नगर पालिका के कर्मचारियों को उनके कार्य क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रशस्तीपत्र  भेट कर सम्मानित भी किया  गया ।
अतः में अधिशासी अधिकारी नवनीत शंखवार ने सभी कर्मचारियों से महात्मा गाॅधी के जीवन से प्रेणना लेने व उनके बताये गये मार्ग पर चलने का आहवान किया
कार्यक्रम मके पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभी लोगो ने स्वछता चौक पहुंच कर  राष्ट्रपिता  गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी कीया कार्यक्रम में उपस्थित लोगो में मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अभिलाष रायकवार,सफाई निरीक्षक महेश कुमार, सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश,सफाई निरीक्षक मुसाहिद हुसैन,कार्यालय अधीक्षक विद्यासागर विकल,गोपाल चतुर्वेदी,कर अधीक्षक रामकुमार,अवर अभियन्ता (जलकर)हर्षवर्धन,गोपाल चतुर्वेदी, नजूल इंस्पेक्टर यशुराज शर्मा विनीत आर्य,मनोज गौतम, ममता गुप्ता,पूजा चौहान, राजेश परिहार,सत्यवीर पहलवान ,योगेश भारद्वाज ,सोनिया नारंग , देवेश गौतम आदि लोग उपस्थित रहे|

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0