रायपुर पहुंचे भारत निर्वाचन आयोग के ऑफिसर
भारत निर्वाचन आयोग के ऑफिसर विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने रायपुर पहुंचे हुए हैं। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर स्वागत किया।
रायपुर। (आरएनआई) छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम चुनाव को कुछ ही महीने बचे हैं। प्रदेश में चुवान को लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटें हुए हैं। इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के ऑफिसर विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने रायपुर पहुंचे हुए हैं। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर स्वागत किया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल और भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारीगण आज सुबह रायपुर पहुंचे। अधिकारीगण प्रदेश में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त हृदेश कुमार, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, महानिदेशक बी नारायणन, निदेशक यशवेंद्र सिंह, संतोष अजमेरा, निदेशक (आईटी) अशोक कुमार, संयुक्त निदेशक अनुज चांडक भी आज रायपुर पहुंचे।
What's Your Reaction?