दिव्यांग का सिर फोड़कर दबंगों ने लहूलुहान किया, पुलिस ने दर्ज की एनसीआर

Sep 26, 2023 - 16:59
 0  297
दिव्यांग का सिर फोड़कर दबंगों ने लहूलुहान किया,  पुलिस ने दर्ज की एनसीआर

शाहाबाद हरदोई। कस्बे के एक उधरनपुर मोहल्ले में दबंगों ने एक दिव्यांग को चोरी का आरोप लगाते हुए ईंट, पत्थरों और डंडे से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। दिव्यांग जब कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने दिव्यांग की तहरीर पर एनसीआर का मामला दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला उधरनपुर निवासी दिव्यांग अरविंद कुमार पुत्र दयाराम को मोहल्ले के ही श्यामाचरण पुत्र सुमेर ने अपने सतीश के साथ 22 सितंबर को घर में घुसकर मक्का तोड़ने का आरोप लगाते हुए मारा पीटा। ईंट पत्थरों और डंडों से इतना पीटा कि उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। सिर पर चोट लगने के कारण दिव्यांग बेहोश हो गया। परिजन उसे लेकर थाने आए। पुलिस ने एनसीआर लिखकर विपक्षियों पर 151 की कार्रवाई की। सोमवार की शाम को विपक्षियों ने फिर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0