व्यक्तिगत डाटा मांगे जाने का शिक्षकों ने किया विरोध
शाहाबाद, हरदोई। सेन्ट्रल स्क्वायर फाउंडेशन और सेन्टर फॉर सोशल एन्ड बिहैवियर चेन्ज अशोक विश्वविद्यालय (NGO) संस्था द्वारा ब्लॉक शाहाबाद के शिक्षकों का बीआरसी शाहाबाद में शिक्षक व्यवहार परिवर्तन के अन्तर्गत ऑनलाइन प्रशिक्षण के नाम पर शिक्षकों की कराई जा रही ऑनलाइन परीक्षा एवम मांगे जा रहे व्यक्तिगत डाटा का मंगलवार को समस्त शिक्षकों ने जमकर विरोध किया। इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि वह अपना व्यक्तिगत डाटा किसी भी स्थिति में नहीं देंगे । शिक्षकों ने कहा कि हमारी नियुक्ति बीएड, बीटीसी, टेट, सीटेट, पास करने के बाद विभाग में हुई है, फिर भी एनजीओ संस्था द्वारा उनकी परीक्षा लेना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण व शिक्षक का उपहास उड़ाने जैसा है। शिक्षकों का मानना है कि विभाग द्वारा सौंपे जा रहे सभी दायित्यों का भली भांति निर्वाहन करते हैं फिर एनजीओ संस्था द्वारा शिक्षकों की ऑनलाइन परीक्षा लेना एवम ऑनलाइन व्यक्तिगत डाटा इकट्ठा करना अत्यन्त दुःखद है। सभी शिक्षकों ने अपनी गरिमा के विपरीति कराई जा रही गतिविधियों का एक स्वर से विरोध किया।
What's Your Reaction?