राम वाटिका में विराजे गजानन, गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा
शाहाबाद हरदोई । पांच दिवसीय गणेश महोत्सव कार्यक्रम को लेकर राम वाटिका चौक में गजानन को विधि विधान से पूजन अर्चन करके विराजमान किया गया। मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में गजानन के भक्तगण दिलेरगंज स्थित मां गायत्री मंदिर पर एकत्रित हुए। यहां पर पुरोहित मयंक ने गणेश प्रतिमा का विधिवत्त पूजन किया और शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाजे बाजे और ढोल नगाड़ों के साथ यह शोभायात्रा स्टेट बैंक, बड़ी बाजार, सदर बाजार, घंटाघर, सराफा बाजार, चौक होते हुए राम वाटिका पहुंची। जैसे ही शोभा यात्रा राम वाटिका पहुंची वैसे ही पूरा वातावरण गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा। तत्पश्चात पुरोहित मयंक ने कमेटी के सदस्यों से विधिवत पूजन अर्चन करवारकर मूर्ति की स्थापना की। स्थापना के तुरंत बाद आरती हुई। शाम को स्थानीय लोगों ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर रमन गुप्ता, पंकज गुप्ता, बलराम रस्तोगी, अनिल मराठा, दीपक वर्मा, अमित गुप्ता, मोहित श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता, चिराग रस्तोगी, यश वर्मा आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?