पांच दिन तक रहेगी गणेश महोत्सव की धूम, श्री गणेश जी उत्सव मंडल कमेटी ने कार्यक्रम घोषित किये
शाहाबाद हरदोई। प्रतिवर्ष शहर में होने वाले गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। श्री गणेश जी उत्सव मंडल कमेटी शाहाबाद की इकाई ने 12 वें गणेश महोत्सव को लेकर अपना कार्यक्रम घोषित किया है । गणेश महोत्सव का यह कार्यक्रम 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए समिति के सदस्य रमन गुप्ता ने बताया गणेश उत्सव के सारे कार्यक्रम राम वाटिका चौक में संपन्न होंगे। 19 सितंबर को गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना विधि विधान से की जाएगी। स्थापना से पूर्व मां गायत्री मंदिर दिलेर गंज से गाजे बाजे के साथ गणेश मूर्ति की शोभायात्रा राम वाटिका तक निकाली जाएगी। तत्पश्चात मूर्ति स्थापना संपन्न होंगी। प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे और रात्रि 8:00 बजे गणेश जी की आरती का कार्यक्रम होगा। समस्त पूजा विधि लखनऊ और काशी से आए ब्राह्मणों के द्वारा संपन्न होगी। कार्यक्रम में मोंटी तिलकधारी कि मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन होगा। 2251 लड्डुओं के महाप्रसाद के साथ श्रीराम इंटरनेशनल ग्रुप द्वारा अद्भुत झांकियां, गुलशन नासिक ढोल ग्रुप मुंबई द्वारा रोड शो किया जाएगा। 22 सितंबर को कन्या भोज और विशाल भंडारा होगा। तत्पश्चात 23 सितंबर को विसर्जन शोभा यात्रा निकालकर गणपति बप्पा की मूर्ति का पिपरिया घाट पर विधि विधान से विसर्जन होगा।
What's Your Reaction?