क्षेत्र पंचायत प्रमुख के मोहल्ले को मात्र 4 घंटे बिजली, मोहल्ला वासियों में आक्रोश

Sep 10, 2023 - 18:24
 0  675
क्षेत्र पंचायत प्रमुख के मोहल्ले को मात्र 4 घंटे बिजली, मोहल्ला वासियों में आक्रोश

 शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में सत्ता के सबसे ताकतवर नेता माने जाने वाले क्षेत्र पंचायत प्रमुख के गांव में अंधेरा छाया है । मात्र चार घंटे ही मोहल्ला वासियों को बिजली मिल पा रही। क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं सक्रिय भाजपा नेता की जन्म भूमि और पांच हजार की आबादी वाले मोहल्ले उधरनपुर में बीते दो माह से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। नगर पालिका परिषद के विस्तार में उधरनपुर को नगर पालिका में शामिल किया गया है। फिर भी उधरनपुर को बमुश्किल 4 घंटे आपूर्ति की जा रही है। उधरनपुर ग्राम पंचायत के दो बार प्रधान रहे, वर्तमान क्षेत्र पंचायत प्रमुख और ताकतवर भाजपा नेता त्रिपुरेश मिश्रा के मोहल्ले में ही चार घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है।जबकि सरकार की ओर से कस्बे में 20 घंटे विद्युत आपूर्ति के निर्देश हैं।लोकल फाल्ट को दूर करने के लिए भी सरकार ने विद्युत विभाग को आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाए हैं। नरहाई फीडर से जुड़े उधरनपुर मोहल्ले में विद्युत केबिल के माध्यम से आपूर्ति देने के आदेश के बाद पूरे मोहल्ले में केबिल डाला जा चुका है।लेकिन विद्युत आपूर्ति पहले जितनी भी नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों में विद्युत आपूर्ति के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है। नगर पालिका में शामिल होने से पूर्व हरदोई जनपद के सबसे समृद्ध गांव में उधरनपुर का नाम लिया जाता था। यहां के कई लोग विभिन्न विभागों में उच्च पद पर विराजमान हैं। नरहाई फीडर का लाइन मैन शिशु त्रिवेदी भी इसी मोहल्ले का निवासी है। मोहल्ले वासियों के अनुसार लाइन मैन के ध्यान न देने के कारण आपूर्ति अधिक वाधित रहती है। मोहल्ले विनय राजपूत, राकेश दीक्षित, नवीन दीक्षित, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोविंद राम दीक्षित, राम सिंह राजपूत, देवराम, संतोष रावत, विमल रावत, सुनील मिश्रा, मनोज मिश्रा आदि ने बताया बीते चार दिन से विद्युत आपूर्ति बिलकुल ठप थी। पूरे दिन में मात्र चार घंटे की आपूर्ति दो माह से हो रही है। नगर पालिका में जुड़ जाने से व्यवस्था और अच्छी हो जानी चाहिए थी लेकिन स्तिथि बद से बदतर हो गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0