दिलावरपुर मार्ग की बदहाली को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
![दिलावरपुर मार्ग की बदहाली को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा](https://www.rni.news/uploads/images/202309/image_870x_64fae54b98455.jpg)
शाहाबाद हरदोई अमृत विचार। मानवाधिकार सुरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने बदहाल दिलावरपुर मार्ग के मरम्मतीकरण के लिए एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा तथा जल्द ही मार्ग का मरम्मतीकरण कराने की मांग की है। मानवाधिकार सुरक्षा समिति के जिला महासचिव तौसीफ खान के नेतृत्व में तहसील अध्यक्ष मोहम्मद कलीम, फिरोज अहमद, मुदस्सिर अंसारी द्वारा महुआटोला चुंगी से लेकर दिलावरपुर तक जर्जर सड़क और महुआटोला चुंगी नाले पर टूटे पत्थरों से होने वाले दुर्घटनाओं से अवगत कराया। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा गया अक्सर कोई न कोई कार, ई रिक्शा, एवंम भारी वाहन उसमे फंस जाते है। मुख्य चौराहा होने के कारण पर काफी भीड़ भाड़ बनी रहती है, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका लगी रहती है। तौसीफ खान ने बताया इस मार्ग की बदहाली को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से निवेदन किया गया लेकिन मार्ग ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है जिससे दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ज्ञापन देने वालों में शकील खा, असद हुसैन खान, सुहेल खां, राजकुमार, सुरेश कुमार , नीरज , उस्मान खान ,शान आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)