खंडहर में तब्दील हो रहे मंदिर को दिया नया रूप

Sep 5, 2023 - 18:55
 0  3k
खंडहर में तब्दील हो रहे मंदिर को दिया नया रूप
इस तरह हो रहा मंदिर का जीर्णोद्धार
खंडहर में तब्दील हो रहे मंदिर को दिया नया रूप

 शाहाबाद, हरदोई । दशरथ मांझी ने जिस तरह से पहाड़ काटकर रास्ता बना दिया। ठीक उसी तरह से पांच युवकों पर खंडहर में तब्दील हुए मंदिर को वास्तविक रूप में लाने का जुनून सवार हुआ तो उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से लोगों से सहयोग लेकर खंडहर में तब्दील हो चुके मंदिर को नया रूप दे दिया है । अब इस मंदिर पर निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। शाहाबाद से पाली जाने वाले मार्ग पर गिगियानी मोहल्ले में एक शिव मंदिर है, रखरखाव के अभाव में यह मंदिर जीर्ण शीर्ण होता गया। इसमें एक नशेड़ी ने अपना आशियाना बना लिया। लोगों ने मंदिर की जमीन पर कब्जा करना प्रारंभ कर दिया। उधर से गुजरे बजरंग दल के नेता अमन सिंह की इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने पास जाकर मंदिर की स्थिति का अवलोकन किया। उसके बाद अपने सहयोगी अवनीश, अर्चित, श्यामांश, रितेश आदि के साथ राय मशविरा करने के बाद मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया। मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए महंगाई के इस दौर में पैसे की आवश्यकता थी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपने पास से और कुछ चुनिंदा लोगों से सहयोग लेकर मंदिर की साफ सफाई कराई और निर्माण कार्य करना प्रारंभ कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मंदिर की जमीन पर बुरी नजर रखने वाले लोगों से सामना करना पड़ा। बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ शाहाबाद कोतवाली में एक तहरीर भी दी गई परंतु अपने संकल्प पर अडिग यह नौजवान कार्य करते रहे। आज मंदिर की तस्वीर बदल चुकी है। मंदिर के चारों तरफ बाउंड्री वाल उठने के बाद अब मंदिर की मठिया पर केसरिया रंग का टायल लगाया जा रहा है जिसे तस्वीर में साफ देखा जा सकता है। उत्साही युवकों के हौसले की लोग तारीफ कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0