शाहाबाद: ग्राम पंचायत ककरघटा में उच्च शिक्षा मंत्री ने कंबल वितरित किये
शाहाबाद हरदोई। ककरघटा ग्राम पंचायत में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा की पात्र व्यक्तियों को तय समय पर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना ही सरकार की प्राथमिकता है और इसी क्रम में आज का कंबल वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें सभी पात्र लाभार्थियों को कंबल वितरित किए जा रहे है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा सरकार जरूरतमंदों के लिए तमाम योजनाएं चल रही है। इन योजनाओं का सभी लाभ उठाएं। शीत लहर बढ़ने से पहले ही सरकार ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान नहीं होगा। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी दीक्षा जोशी ,ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा ,श्यामू त्रिवेदी ,रंजीत कुमार सिंह अध्यक्ष हरदोई केन ग्रोवर्स सहकारी समिति,ग्राम प्रधान शरद सिंह ,आदि लोग उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?