सर्राफा कारोबारी के यहां से मकान का ताला काट कर लाखों की चोरी

Nov 7, 2024 - 07:05
 0  162
सर्राफा कारोबारी के यहां से मकान का ताला काट कर लाखों की चोरी
चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान

शाहाबाद हरदोई(आर एन आई)शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बरुआ बाजार में मंगलवार बुधवार की मध्य रात्रि तकरीबन 2:00 बजे चोरों ने सर्राफा कारोबारी राकेश राठौर पुत्र रोहन राठौर के मकान का ताला काट कर लाखों रुपए की चोरी कर डाली। सर्राफा कारोबारी पूरे परिवार सहित बनारस घूमने के लिए गए थे। चोरी की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और फिंगर प्रिंट ले रही है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बरुआ बाजार निवासी राकेश राठौर की बासित नगर चौराहे पर सराफा की दुकान है मंगलवार को दिन के वक्त वह अपने बेटे और बहू के साथ बनारस घूमने के लिए निकल गए। पूरे मकान में ताले डालने के बाद उन्होंने मेंन गेट में भी ताला डाला। बुधवार की दोपहर एक बजे मोहल्ले के कुछ बच्चे राकेश राठौर के दरवाजे पर खेलने गए तो उन्होंने गेट खुला देखा और उसकी सूचना उनके बड़े भाई प्रेमचंद को दी। प्रेमचंद ने मौके पर पहुंच कर देखा दरवाजा खुला है । तो अंदर गए अंदर सारे कमरों के दरवाजे टूटे हुए थे और लाकर और अलमारियां सभी के ताले तोड़ दिए गए। प्रेमचंद समझ गए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। तत्काल उन्होंने अपने भाई को सूचना दी। चोरी की घटना से भाई बदहवास हो गए। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर सबसे पहले प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह और चौकी इंचार्ज घनश्याम बिंद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। शाम तकरीबन 4:00 बजे क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा भी बरुआ बाजार सराफा कारोबारी के यहां पहुंचे और मौका मुआयना करने के बाद सराफा कारोबारी के भाई प्रेमचंद से बातचीत की। फॉरेंसिक टीम भी हरदोई से पहुंची है जो फिंगरप्रिंट आदि ले रही है। घटना मंगलवार बुधवार की मध्य रात्रि तकरीबन 2:00 की बताई जा रही है। सर्राफा कारोबारी के यहां चोरी की इस बड़ी घटना के बाद मोहल्ले में दहशत व्याप्त हो गई है। दुस्साहसिक चोरों ने चोरी की इस बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस गश्त की कलई खोल कर रख दी है। सर्राफा कारोबारी ही बता पाएंगे कितने की हुई चोरी सर्राफा कारोबारी बनारस से घटना की सूचना मिलने के बाद निकल चुके हैं। देर रात तक उनके पहुंचने की उम्मीद है। उसके बाद ही पता चल सकेगा की चोरी कितनी बड़ी हुई है। कितनी नगदी और कितना जेवर और सामान गया है। उनके भाई प्रेमचंद बता पानी में सक्षम नहीं है। चोरी की बड़ी वारदात से दहशत उधरनपुर मोहल्ले सहित नगर के कई स्थानों पर हुई चोरियों का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई थी। ऊपर से चोरों ने बरुआ बाजार में सर्राफा कारोबारी राकेश के यहां बड़ी चोरी करके पुलिस के लिए नया सिर दर्द पैदा कर दिया है। बोले प्रभारी निरीक्षक प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह का कहना है पूरी रात कोबरा के साथ-साथ सिपाही और होमगार्ड पेट्रोलिंग और गश्त करते हैं। पुलिस की ओर से चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कोई भी कोताही नहीं बरती जाती है। सर्राफा कारोबारी के आने के बाद घटना का जल्दी खुलासा किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow