चोरी की बढ़ती वारदातों से नगर में दहशत, एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी पुलिस
शाहाबाद, हरदोई। शाहबाद नगर क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे नागरिकों में खासी दहशत है पुलिस पेट्रोलिंग को धता बताते हुए चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं परंतु पुलिस अब तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर नहीं कर सकी। एक चोरी की घटना में संलिप्त दो चोरों को नागरिकों ने स्वयं पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उन चोरों को पुलिस ने जेल जरूर भेज दिया। मोहल्ला गिगियानी में चोरों ने एक मकान का ताला काट कर दो लाख की नगदी सहित लगभग छ: लाख का जेवर और सामान चोरी कर लिया और आराम से चलते बने। इस घटना की भी शाहाबाद कोतवाली पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला की गिगियानी निवासी श्री प्रकाश शुक्ला उर्फ गोलू पुत्र वेद प्रकाश के अनुसार पाली मार्ग पर स्टार धर्म कांटे के पीछे उनका मकान है। बकौल श्री प्रकाश 28 नवंबर की रात में वह परिवार सहित गांव हूंसेपुर लुकमान चले गए। उसी रात चोरों ने उनके मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया और अंदर चले गए। अंदर पहुंचने के बाद चोरों ने सभी दरवाजों, लाकरों और बाक्सों के ताले काटकर दो लाख रूपए की नकदी सहित मांग बेंदी, दो तोले का हार, दो चैन, एक जोड़ी झाले, दो जोड़ी कुंडल, 2 जोड़ी झुमके, दो राधा वारी, 6 अंगूठी, 3 ग्राम सोने की चार चूड़ी, चांदी का बिछुआ, जेवरी, दो जोड़ी पायल तथा सभी सदस्यों के कपडे सहित लगभग 6 लाख के माल की चपत लगा दी और आराम से चलते बने। पीड़ित श्री प्रकाश ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया परंतु कोतवाली पुलिस ने अपनी आदत के अनुसार इस चोरी की भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी। इसी दिन चोरों ने बाजार संभा में एक मकान का ताला काट कर दो लाख के जेवर चोरी कर लिये। बाजार संभा निवासी राजीव कुमार गुप्ता पुत्र सुरेश चंद्र गुप्ता के छोटे भाई की बारात थी। पूरा घर बारात में शामिल होने के लिए मैरिज हॉल चला गया। घर में ताला पड़ा हुआ था। रात्रि तकरीबन 10:00 बजे चोर मुख्य दरवाजे का ताला काट कर अंदर घुस गए। चोरों ने राजीव के रिश्तेदार पंकज गुप्ता निवासी जंग बहादुर गंज का जेवर से रखा हुआ बैग चोरी कर लिया और निकल गए। राजीव गुप्ता के अनुसार बैग में दो लाख रूपए के जेवर थे। पड़ोसियों ने राजीव को सूचना दी तो राजीव अपने घर पहुंचा और ताला टूटा देखकर दंग रह गया। पड़ोसियों ने बताया कि मोहल्ला चौक निवासी सोनू यहां से गुजर रहा था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को लेकर राजीव सोनू के घर पहुंचे और सोनू को पकड़ लिया गया। सोनू की जेब से सोने का एक कुंडल बरामद हुआ। उसने अपने दूसरे साथी राजा निवासी बाजार संभा को भी कबूला। पुलिस ने आज राजा और सोनू को जेल भेज दिया। पांच दिन पूर्व शाहाबाद सांडी मार्ग पर चोरों ने एक ट्रक से रस्सा काटकर दो लाख का बैल कोल्हू तेल चोरी कर लिया था। इसके ठीक दूसरे दिन चोरों ने इसी मार्ग पर चलते हुए ट्रक से लगभग डेढ़ लाख रुपए का हिंदुस्तान लीवर का साबुन और वाशिंग पाउडर की बोरियां चोरी कर लीं। दोनों ट्रक चालकों ने शाहाबाद कोतवाली में रात्रि के वक्त ही प्रार्थना पत्र दिया परंतु कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाना मुनासिब नहीं समझा। रिपोर्ट लिखना तो दूर की बात रही। इसके अतिरिक्त दो माह के अंदर शाहाबाद नगर क्षेत्र में लगभग 10 चोरियां और हो चुकी जिसमें चोरों ने नकदी सहित लगभग 40 लाख रुपए के समान पर हाथ साफ कर दिया। परंतु शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने अधिकांश चोरियों के मामले दर्ज नहीं किये। चोरी की बढ़ती हुई वारदातों से नगर क्षेत्र में दुकानदारों और गृह स्वामियों में दहशत व्याप्त है। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग की बात कर रही है। फिलहाल चोरी की बढ़ती हुई बारदातों से दहशत बरकरार है सभी मार्गों और नगर में की जा रही है रात्रि गश्त शाहाबाद नगर क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरी की वारदातों को लेकर प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा का कहना है पुलिस की पिकेट ड्यूटी हर तिराहे और चौराहे पर है। इसके अतिरिक्त कोबरा और पुलिसकर्मी रात्रि में लगातार गश्त करते हैं तथा उप निरीक्षक मोबाइल वैन से पूरे शहर में पेट्रोलिंग करते हैं । घटनाएं रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
What's Your Reaction?