रामपुर, मुरादाबाद और पीलीभीत समेत सात जिलों में कल सार्वजनिक छुट्टी, स्कूल-बाजार और दफ्तर रहेंगे बंद
प्रदेश के सात जिलों में मतदान को लेकर सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई है। अधिकारियों की ओर से छुट्टी को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
नोएडा (आरएनआई) उत्तर प्रदेश में कल यानी शुक्रवार को पहले चरण के लिए सात जिलों में मतदान होगा। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने 19 अप्रैल को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है। आदेश के तहत शुक्रवार को बाजार, स्कूल और प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे। साथ ही सरकारी दफ्तरों में भी अवकाश रहेगा। जिससे लोग बढ़-चढ़कर मतदान में सहभागिता कर सकें।
19 अप्रैल को प्रथम चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीटों के लिए मतदान होगा। इसके साथ ही यहां से चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला ईवीएम में लॉक हो जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के समय ऐसे मतदाता जिनके पास अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र न हो, वे 12 अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को दिखा कर मतदान कर सकेंगे। वैकल्पिक पहचान पत्रों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंको/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र,राज्य सरकार,लोक उपक्रम और पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों-विधायकों-विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्ड मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर मतदाताओं की पहचान के लिए अनुमन्य होंगे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?