रामनगर के तालाब में एक पुरुष को मगरमच्छ ले गया,लोगों का लगा हुजूम, आदमी का अभी तक पता नहीं
गुना, (आरएनआई) बमोरी क्षेत्र में रामपुर के बड़े तालाब में मगरमच्छ एक व्यक्ति को खींच ले गया, इसकी जानकारी लगते ही लोगो का हुजूम तलब पर एकत्र हो गया, इसके पहिले मगरमच्छ 4 गाय और 5 बकरियों को निगल चुके हैं। इस समस्या की शिकायत 181 पर की लेकिन नतीजा शून्य रहा।जिले का वनविभाग भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।
ताजा मामला आज का है, जानवर चराने गए एक आदमी को मगरमच्छ फिर तालाब में ले खींच ले गया। लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ लगी है, लेकिन आदमी का तालाब से पता नहीं पड पाया है।
बमोरी के लोगो ने बताया कि हमारे यहां पर बड़े तालाब में मगरमच्छ मकरावदा डैम से आ गए हैं। आज ठेउआ गांव के दर्शनलाल लोधा पुत्र मोहन लाल लोधा उम्र 55 साल तालाब के पानी में बैठी अपनी भैंसों को निकालने के लिए जैसे ही तालाब के अंदर गए, इस दौरान मगरमच्छ ने दर्शन लाल को अपनी पकड़ में ले लिया और तालाब के अंदर ले गया।
इस घटना के बाद तालाब के आसपास गांव वालों का हुजूम लग गया। गांव वालों ने बताया कि पूर्व में 4 गाय और 5 बकरी को मगरमच्छ ने शिकार बनाया है।
इस मामले की शिकायत हमने पूर्व में 181 पर की थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। वन विभाग के लोग आए और गांव वालों से कहने लगे कि आप मगरमच्छों को पकड़ो और पकड़ कर हमें दो तो हम इनको ले जाकर दूसरे डैम में छोड़ देंगे।
What's Your Reaction?