राधौगढ़ में वनभूमि को खोदते ओर समतलीकरण करते चार ट्रैक्टर जब्त, तीन ड्राइवर भी पकड़े
गुना। वन परिक्षेत्र राघौगढ़ अंतर्गत वन मंडल अधिकारी सर्वेश सोनवानी के निर्देशन में ग्राम कुदैया के समीप जंगल में रात्रि 11.15 बजे वन भूमि पर समतलीकरण एवं जुताई करते हुए 4 ट्रैक्टर जब्त किए गए। मौके से तीन वाहन चालकों को भी पकड़ा गया।
पूछताछ में ट्रैक्टर राजस्थान के मालिकाें के बताए गए। जो स्थानीय अतिक्रमणकारी ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर मालिकों को गुमराह कर वन भूमि को अपने निजी पट्टे की बताकर वन भूमि की समतलीकरण एवं जुताई करवाया जा रहा था।
उक्त चारों ट्रैक्टर को जब्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1)(ग) के तहत वन अपराध पंजीबद्ध किया गया। पकड़े गए आरोपियों को दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत नोटिस देकर धारा 41 देकर छोड़ दिया गया।
कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी केसी अहीर, वन रक्षक कुलदीप रघुवंशी, सोनू मीना, नवल किशोर सैनी, राजेश धाकड़, कैलाश नारायण वर्मा, गोवर्धन शर्मा, तथा वाहन चालक प्रकाश सैनी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?