राज्‍य स्‍तरीय शालेय क्रीड़ा बास्‍केटबॉल प्रतियोगिता का सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ शुभारंभ

02 अक्‍टूबर तक आयोजित प्रतियोगिता में 10 संभाग के खिलाड़ी लेंगे हिस्‍सा, नपा अध्‍यक्ष द्वारा क्रमश: 5100सौ एवं 2100 रूपये विजेता टीम को देने की घोषणा, गुना में बास्‍केटबॉल खेल में यहां के बच्‍चों ने गुना का नाम रोशन किया है, आप भी अच्‍छा प्रदर्शन कर करें नाम रोशन -श्रीमति गुप्‍ता

Sep 28, 2024 - 19:59
Sep 28, 2024 - 19:59
 0  405
राज्‍य स्‍तरीय शालेय क्रीड़ा बास्‍केटबॉल प्रतियोगिता का सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ शुभारंभ

गुना (आरएनआई) मध्‍यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में 68वीं राज्‍य स्‍तरीय बास्‍केटबॉल प्रतियोगिता 14 एवं 17 वर्ष दिनांक 28 सितंबर से 02 अक्‍टूबर 2024 तक आयोजित की जायेगी। उक्‍त प्रतियोगिता का आज शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय गुना में सांस्‍कृति कार्यक्रम के साथ शुभारंभ हुआ। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सविता गुप्ता अध्यक्ष नगरपालिका गुना एवं विशिष्ट अतिथिद्वय श्रीमती सारिका लुम्बा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत गुना एवं अध्यक्ष जिला शिक्षा समिति गुना,धर्मेन्द्र सोनी नगरपालिका उपाध्यक्ष, अखिलेश जैन अपर कलेक्टर, अरविन्द गुप्ता पूर्व पार्षद, अतुल लुम्बा सचिव बास्केटबाल संघ, सुनील अग्रवाल उपाध्यक्ष बास्केटबाल संघ गुना, क्षितिज लुम्बा,विकास जैन, प्रदेश व संभागीय कार्यालय से नियुक्त पर्यवेक्षक प्रदीप शर्मा, सुनील शर्मा, निरंजन घुरैया मंचासीन थे।

इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ आनर देकर सभी अतिथि द्वयों को मंचासीन कराया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन, सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयोजन सचिव चन्द्रशेखर सिसौदिया द्वारा दिया गया। इसके बाद ग्वालियर संभाग के कप्तान द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में एमएलबी कन्या उमा विद्यालय गुना एवं शा कन्या विद्यालय केन्ट की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्‍तुति दी गई। कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा उ‌द्बोधन एवं खिलाडियों को शुभकामनाएं दी गई। 

नपा अध्‍यक्ष द्वारा क्रमश: 5100 सौ एवं 2100 रूपये विजेता टीम को देने की घोषणा 
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सविता अरविन्द गुप्ता द्वारा घोषणा की गई कि 17 वर्ष के बालक/ बालिका वर्ग की विजेता टीम को रूपये 5100/- एवं 14 वर्ष के बालक/ बालिका वर्ग की विजेता टीम को रूपये 2100/- का पुरस्कार व्यक्तिगत रूप से देने की घोषणा की। इसके साथ ही नगर पालिका द्वारा प्रतिवर्ष खेल प्रतियोगिता के आयोजन कराने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में श्रीमति सारिका लुम्‍बा द्वारा सभी बच्‍चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अपने शहर से निकलकर राज्‍य स्‍तर पर खेल में भाग लेने गुना आए हैं। मैं आशा करती हूं कि आप यहां भी खेल में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। 

गुना में बास्‍केटबॉल खेल में यहां के बच्‍चों ने गुना का नाम रोशन किया है, आप भी अच्‍छा प्रदर्शन कर करें नाम रोशन -श्रीमति गुप्‍ता

इस दौरान नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमति अरविन्‍द गुप्‍ता ने कहा गुना में बास्‍केटबॉल का इतिहास बहुत पुराना है। यहां के बच्‍चों ने प्रदेश एवं देश में नाम रोशन किया है। आप भी अच्‍छा खेलकर अपने जिले एवं संभाग का नाम रोशन करें। गुना जिले में इस आयोजन के दौरान आपको हर संभव सभी सुविधाएं उपलब्‍ध करायी जायेंगी। नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमति सविता गुप्‍ता ने सभी खिलाडि़यों को बधाई दी और कार्यक्रम की घोषणा कर शुरूआत की गई। 

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य शा उत्कृष्ट उमावि गुना एचएन जाटव, प्राचार्य शा. हाईस्कूल गढ़ा आसिफ खान, शा. हाईस्कूल कुशमौदा प्राचार्य श्रीमती आरती श्रीवास्तव एवं सभी संभागों के रीजनल मैनेजर कोच तथा जिले की खेल समिति से जुड़े हुए सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आभार जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेन्द्रपाल सिंह परिहार एवं संचालन सीएम राईज प्राचार्य आशीष टांटिया व  मुकुन्द शर्मा व्यायाम निदेशक उमावि पगारा द्वारा किया गया।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow