राज्यसभा में नोटों की गड्डियां मिलने का मामला गरमाया, संसद की कार्यवाही स्थगित
संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे और शोरगुल के बीच जारी है। विपक्ष सरकार को अदाणी और संभल जैसे मुद्दों पर घेर रहा है तो सरकार ने विपक्ष को राहुल गांधी और जॉर्ज सोरेस से जुड़ मामलों के जरिए घेरना शुरू किया है। डॉ. बीआर आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संविधान की प्रति लेकर संसद पहुंचे।
नई दिल्ली (आरएनआई) लोजपा (R) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, 'केवल 3 ही दिन सदन ठीक से चला है। हमारे देश का दुर्भाग्य है कि एक ऐसा विपक्ष है जिसे देश की चिंता नहीं है। रेल मंत्री को जवाब देने तक नहीं दिया गया।'
भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, 'अगर ऐसा हुआ है तो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर ये जांच का विषय है तो जब तक जांच पूरी ना हो जाए तब तक कुछ नहीं कहना चाहिए। जबरदस्ती अफवाहें फैलाने का मतलब नहीं होता... अगर धनखड़ जी ने ये बात कही है तो उसमें कुछ वजन होगा तभी उन्होंने ये कहा है।' राज्यसभी की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है।
आरोपों पर कांग्रेस सांसद और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'मैं इस बारे में सुनकर ही हैरान हूं। मैंने इसके बारे में कभी नहीं सुना। मैं कल दोपहर 12.57 बजे सदन के अंदर पहुंचा। सदन से दोपहर 1 बजे उठा। दोपहर 1 से 1.30 बजे तक मैं अयोध्या प्रसाद के साथ कैंटीन में बैठा और लंच किया। दोपहर 1.30 बजे मैं संसद से चला गया। इसलिए कल मैं सदन में कुल 3 मिनट और कैंटीन में 30 मिनट रहा। मुझे यह अजीब लगता है कि ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति की जाती है। बेशक इस बात की जांच होनी चाहिए कि लोग कैसे कहीं भी किसी भी सीट पर कुछ भी रख सकते हैं। इसका मतलब है कि हममें से हर किसी के पास एक सीट होनी चाहिए, जहां सीट को लॉक किया जा सके और चाबी सांसद अपने साथ ले जा सकें, क्योंकि फिर हर कोई सीट पर बैठकर कुछ भी कर सकता है और इस बारे में आरोप लगा सकता है। अगर यह दुखद और गंभीर नहीं होता तो यह हास्यास्पद होता।
लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित हो गई है। दरअसल सत्ता पक्ष ने ओसीसीआरपी की रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी को निशाने पर लिया। जिसके चलते सदन में हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?