राज्यसभा में आज पेश होगा वक्फ विधेयक, लोकसभा में उठेगा टैरिफ का मुद्दा
लोकसभा ने बुधवार रात करीब एक बजे वक्फ संशोधन विधेयक बहुमत से पारित कर दिया। विधेयक के पक्ष में 288, जबकि विरोध में 232 मत पड़े। सदन ने विपक्ष के सभी संशोधनों को भी ध्वनिमत से खारिज कर दिया। विपक्षी सांसद एनके प्रेमचंद्रन के संशोधन प्रस्ताव पर रात सवा बजे मतदान हुआ, जो 231 के मुकाबले 288 से खारिज हो गया। इसमें बोर्ड में गैर मुस्लिम सदस्य न रखने का प्रस्ताव था। विधेयक पर लोकसभा में 12 घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई। अब विधेयक आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

नई दिल्ली (आरएनआई) कर्नाटक में सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट को बंगलूरू में पांच एकड़ जमीन आवंटित करने में हुए कथित घोटाले पर राज्यसभा में हंगामा हो गया। भाजपा का आरोप है कि खरगे ने सत्ता का दुरुपयोग किया। राज्यसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने यह मुद्दा उठाया। इस पर खरगे ने नाराजगी जताते हुए कहा कि 'अगर मुझ पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो मैं संसद से इस्तीफे के लिए तैयार हूं'। खरगे ने अनुराग ठाकुर को आरोप साबित करने की चुनौती भी दी।
लोकसभा में आज कांग्रेस अमेरिका द्वारा लगाए गए पारस्परिक टैरिफ का मुद्दा उठाएगी। प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठ सकता है। संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। अमेरिका द्वारा भारत पर 26% 'रेसिप्रोकल टैरिफ' लगाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि 'जो इनकी (अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी) दोस्ती है और जिस तरह से वे गले मिलते हैं और बात करते हैं, उससे पता चलता है कि अमेरिका एक व्यापारी है जिसके व्यापार में हमारा देश फंस गया।'
लोकसभा में पारित हुए वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, 'जब जवाहरलाल नेहरू जी ने ये बिल बनाया था तब किसी को याद नहीं आया कि ये कानून क्यों बन रहा। 1995 तक के कानून में कोई दिक्कत नहीं थी और किसी को तकलीफ नहीं थी जैसा गृह मंत्री जी ने बोला, लेकिन 2013 में एक नया परिवर्तन हुआ। गृह मंत्री ने बताया कि 1913-2013 तक 70 लाख एकड़ की जमीन थी और 2013-2024 में 21 लाख एकड़ जमीन बढ़ गई..हमने किसी के द्वारा जमीन दान करते हुए नहीं सुना। कोई अमीर मुसलमान ने बड़ी संपत्ति वक्फ किया हो ये हमने कभी नहीं सुना तो ये 21 लाख एकड़ जमीन कहां से पैदा हो गई...विपक्षी को दिक्कत यह है कि 2029 आते-आते इसी वक्फ से कमाई 10,000 करोड़ से ऊपर होगी और हमारे विरोधी दल के सांसद है उनसे हर कोई पूछेगा कि 70 साल में आपने जिस वक्फ संपत्ति से 5 रुपए का भी मदद नहीं किया और उसी से मोदी जी ने कैसे हजारों और करोड़ का मदद करके दिखाया।'
कांग्रेस की संसदीय समिति की बैठक हुई। इस बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि 'कल वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लोकसभा में पारित कर दिया गया और आज यह राज्यसभा में पेश होगा। इस पर हमारी पार्टी का रुख साफ है कि यह संविधान का उल्लंघन है। यह भाजपा की ध्रुवीकरण की रणनीति का ही हिस्सा है।'
कांग्रेस सांसद और JPC सदस्य इमरान मसूद ने कहा, 'संविधान को रौंदा जा रहा है। यह दुखद है कि संख्या (सांसदों की) के आधार पर चीजें चल रही हैं। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और अदालत जाएंगे।'
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






