राज्यमंत्री ने किया डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट में माइक्रो बायलॉजी लैब का उद्घाटन

Feb 11, 2023 - 22:25
 0  1k
राज्यमंत्री ने किया डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट में माइक्रो बायलॉजी लैब का उद्घाटन

वृन्दावन।मथुरा-रोड़ स्थित बीएचआरसी डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल में उपलब्ध मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए नेत्र सूक्ष्म जीव विज्ञान प्रयोगशाला (माइक्रो बायोलॉजी लैब) का उद्घाटन उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त), मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए. के. वर्मा, डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. उमंग माथुर (नई दिल्ली), डॉ. श्रॉफ लैबोरेटरी सर्विसेज नेटवर्क (नई दिल्ली) के डायरेक्टर डॉ. अर्पण गांधी, ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ.गोपाल चतुर्वेदी व ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ आदि ने ठाकुरजी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काट कर किया।
उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अति सराहनीय कार्य कर रहा है।इसके द्वारा आज जिस माइक्रो बायलॉजी लैब का शुभारंभ किया जा रहा है,वो नेत्र रोगियों को कॉर्निया के इलाज के लिए वरदान साबित होगी। मैं इस संस्था की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करता हूं।
डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. उमंग माथुर (नई दिल्ली) ने कहा कि श्रीधाम वृन्दावन संतों व प्रभु भक्तों का केंद्र है।इसलिए हमारे इंस्टीट्यूट ने उनको अपने ही नगर में विश्व स्तरीय नेत्र चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए माइक्रो बायोलॉजी लैब की स्थापना की है।जिससे उन्हें अपने ही नगर में रहते हुए समुचित नेत्र चिकित्सा उपलब्ध होती रहे।
डॉ. श्रॉफ लैबोरेटरी सर्विसेज नेटवर्क (नई दिल्ली) के डायरेक्टर डॉ. अर्पण गांधी ने कहा कि आज उद्घाटित होने वाली लैब में न केवल कॉर्निया से सम्बन्धित विभिन्न टैस्ट होंगे अपितु कॉर्निया ट्रांसप्लांट की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के प्रशासक कैप्टन राजीव मिश्रा ने कहा कि हमारा हॉस्पिटल नेत्र रोगियों की सेवा पूर्ण समर्पण के साथ कर रहा है।हमारी संस्था ब्रजवासियों की सेवा के लिए निरंतर कार्यरत है।इससे न केवल मथुरा जनपद अपितु निकटवर्ती जनपदों के भी निवासी लाभान्वित हो रहे हैं।
ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी व ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के द्वारा समूचे ब्रज में अंधता निवारण के लिए जो सघन अभियान चलाया जा रहा है,वो अति प्रशंसनीय है।साथ ही ये संस्था बाल दिव्यांगों की सेवा में भी जो योगदान दे रही है, हम उसकी भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं।
इस अवसर पर 25 बाल दिव्यांगों को व्हील चेयर व 8 बाल  दिव्यांगों को निःशुल्क वॉकर प्रदान किए गए।
उद्घाटन समारोह में डॉ. भूदेव सिंह, डॉ. निशा यादव, डॉ. सूफियान दानिश,नेत्र परीक्षण अधिकारी पंडित पी.डी. गौतम,पर्किंस इंडिया की प्रोजैक्ट हैड संगीता लावानियां, ब्रज जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. राधाकांत शर्मा, ब्रज हैल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर के प्रशासनिक अधिकारी रंजन श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार साहूकार शर्मा,आचार्य ईश्वरचंद्र रावत,भक्ति वेदांत हॉस्पिटल, बरसाना के नेत्र चिकित्सक डॉ. सारस्वत आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन कैप्टन राजीव मिश्रा व संगीता लवानियां ने संयुक्त रूप से किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

RNI News Reportage News International (RNI) is India's growing news website which is an digital platform to news, ideas and content based article. Destination where you can catch latest happenings from all over the globe Enhancing the strength of journalism independent and unbiased.