राजस्थान में दोपहर तीन बजे तक 52.28 प्रतिशत मतदान
राजस्थान में सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तक 52.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अब तक सर्वाधिक 60.74 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। दौसा में सबसे कम 44.38 प्रतिशत मतदान हुआ।
जयपुर (आरएनआई) राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 के तहत मतदान जारी है। सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तक 52.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अब तक सर्वाधिक 60.74 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है।
3 बजे तक 52.28%
देवली उनियारा में 49.82%
रामगढ़ में 60.74%
दौसा में 44.38%
खींवसर में 58.03%
सलूंबर में 48.30%
झुंझनूं में 49.47%
चौरासी में 55.28%
दौसा में नागल क्षेत्र के कानपुरा बूथ दौसा में कांग्रेस एजेंट मोनू बैरवा के साथ मारपीट की घटना हुई है। एजेंट को सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। ये कांग्रेस प्रत्याशी डीडी बैरवा के इलेक्शन एजेंट बताए जा रहे हैं।
नरेश मीणा ने थप्पड़ वाली घटना के ऊपर अपना स्पष्टीकरण देते हुए कारण बताया है। नरेश मीणा ने कहा, पिछले चार घंटे से धरना दे रहे हैं। गांव वालों की मांग है कि जो देवली को उपखंड में जोड़ा गया है, उसको वापस उनियारा उपखंड में जोड़ दिया जाए। इसी को लेकर एसडीएम के सामने विरोध कर रहे हैं। ग्रामवासियों के विरोध में जाकर तीन लोगों को वोट डलवाया गया है, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और यह घटना घटी।
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 के तहत मतदान जारी है। सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अब तक सर्वाधिक 45.4 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है।
रामगढ़: 45.4
खींवसर: 42.74
चौरासी: 40.95
सलूम्बर: 40.03
देवली उनियारा: 37.78
झुंझनू: 35.71
दौसा: 32.17
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?