राजनाथ सिंह ने लखनऊ में परिजनों के साथ किया मतदान
लखनऊ की वीआईपी सीट में आज मतदान होना है। 2019 के चुनावों में 57.68% वोट पड़े थे। ऐसा अनुमान है कि इस बार यह मतदान प्रतिशत बेहतर होगा।
लखनऊ (आरएनआई) लखनऊ में वोटिंग जारी है। सुबह सात बजे से पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लग गई थीं। हर उम्र के लोग उन कतारों में लगे नजर आए। बसपा सुप्रीमों मायावती ने लखनऊ में वोट डाला। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए स्कॉलर्स होम स्कूल में वोट डाला।
देशभर में अपनी कला-संस्कृति, साहित्य और तहजीब के लिए मशहूर लखनऊ 1962 से मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका है। उस वर्ष 58.49 प्रतिशत वोट पड़े थे। साल 1991 में मतदान प्रतिशत 33.23 ही रहा। अचानक से मत प्रतिशत में गिरावट हुई तो राजनेता भी चकित रह गए। तब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने पहले मतदान, फिर जलपान का नारा दिया और घर-घर जाकर वोट प्रतिशत बढ़ाने की अपील की।
समय के साथ लखनऊ में बहुत बदलाव आए। मतदान प्रतिशत में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन अब भी यहां के मतदाता 60 प्रतिशत का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 53.06 प्रतिशत ही वोटिंग हुई। साल 2019 के चुनाव में मत प्रतिशत बढ़कर 57.68 पहुंचा, लेकिन 1962 के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया। इस बार लखनऊ प्रशासन ने 70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया है। मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए टोलियां सुबह घर-घर जाएंगी। इसके अलावा लोगों को फोन और मैसेज कर बूथ तक बुलाया जाएगा। इतना ही नहीं सबसे पहले मतदान करने वाले को प्रशासन की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।
अपने बूथ की लोकेशन, मतदाता सूची, वोटिंग के समय लगी कतार की स्थिति जानना चाहते हैं तो https://boothlocation.in/ पोर्टल से जानकारी मिल जाएगी। इस पर मतदान से जुड़ी सभी सूचनाएं उपलब्ध होंगी। मतदान संबंधित अन्य जानकारियों और ऑनलाइन मतदाता पर्ची के लिए आप वोटर हेल्पलाइन एप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है, लेकिन वोटर आईडी नहीं है तो परेशान न हों। चुनाव आयोग की ओर से मान्य पहचान पत्र के साथ आप मतदान कर सकते हैं। इनमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, पैनकार्ड, सेवा पहचान पत्र शामिल है।
भीषण गर्मी में रविवार को स्मृति उपवन में कर्मचारी चुनाव सामग्री का मिलान करते रहे। कई लोग बच्चों को भी साथ लाए थे। चुनाव करवाने के लिए कर्मचारी वाहनों से रवाना हुए। इस दौरान सबसे ज्यादा उत्साहित बीएलओ नजर आए, जो घर-घर पर्ची पहुंचा रहे थे। जिन वोटरों को अभी पर्ची नहीं मिली है, उन्हें मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?