राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं की अव्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

बदायूं (आरएनआई) राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ में जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गयी। उक्त बैठक में प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बदायूॅ, अधिशासी अभियन्ता, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, एस0एच0ओ0 शेखूपुर, एन0एच0आई0 प्रतिनिधि श्री अंकुर व जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, एन0एच0एम0 द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त बैठक में राजकीय मेडिकल कालेज को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने तथा जनसामान्य को बेहतर चिकित्सकीय सुविधायें प्रदान करने हेतु उपलब्ध विभिन्न प्रकार के इक्यूपमेन्ट की उपलब्धता व क्रियाशीलता पर पर चर्चा बिन्दुबार चर्चा की गयी-
प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य स्तर से नामित कार्यदायी संस्था यू0पी0 राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ में सी0टी0 स्कैन मशीन स्थापित करने हेतु कन्सट्रक्शन का कार्य किया जा रहा है उक्त निर्माण कार्य 25 मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। सी0टी0 स्कैन मशीन की आपूर्ति फिलिप्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा 128 स्लाईस मशीन एसेसरजीज के साथ आपूर्ति की जायेगी। फिलिप्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा दिनांक-10 मई 2025 तक मशीन की आपूर्ति कर संचालन प्रारम्भ करा दिया जायेगा।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, बदायॅू को निर्देशित किया गया कि कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित करते हुये निर्धारित समयावधि में सी0टी0 स्कैन मशीन को इंन्स्टाल कराकर संचालन करना सुनिश्चित करें।
प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ द्वारा अवगत कराया गया कि राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ में एम0आर0आई0 मशीन उपलब्ध नहीं है।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, बदायॅू को निर्देशित किया गया कि राज्य स्तर को एम0आर0आई0 मशीन की उपलपब्धता व संचालन हेतु 01 मांग पत्र प्रेषित किया जाये।
प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ द्वारा अवगत कराया गया कि राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ में डिजीटल एक्सरे मशीन उपलब्ध एवं क्रियाशील है। मरीजों को आवश्यकतानसुार डिजिटल एक्सरे की सुविधा दी जा रही है।
प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ द्वारा अवगत कराया गया कि राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ में अल्ट्रासाउन्ड मशीन उपलब्ध एवं क्रियाशील है। मरीजों को आवश्यकतानसुार अल्ट्रासाउन्ड की सुविधा दी जा रही है।
प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ द्वारा अवगत कराया गया कि अग्निशमन विभाग, बदायूॅ से राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ से प्रोविजनल एन0ओ0सी0 11 जुलाई 2016 को प्राप्त कर शिक्षण प्रशिक्षण एवं चिकित्सकीय कार्य किया जा रहा है साथ ही इकाई प्रभारी राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा अपने पत्र दिनांक-07 अक्टूबर 2024 के द्वारा अवगत कराया कि जिन भवनों का सिविल कार्य पूर्ण है एवं अस्पताल प्रशासन के उपयोग में लाया जा रहा है उन भवनों का वाह्य रिंगमेन लाईन के कार्य को पूर्ण कर चार्ज कर दिया गया हैै। आकस्मिक व्यवस्था के तहत अग्निशमन के उपकरणों को संचालित कर क्रियाशील करा दिया गया है तथा सहयोगी स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा चुका है। उक्त के अतिरिक्त फायर सेफ्टी हेतु 5000 लीटर के अतिरिक्त 08 अदद पी0वी0सी फायर टैंक लगाये जाने है।
जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, बदायॅू को निर्देशित किया गया कि राजकीय मेडिकल कालेज, बदायॅू में फायर सेफ्टी हेतु समस्त मानको का तत्काल पूर्ण कराकर अग्निशमन विभाग से परीक्षण करा लिया जाये।
प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ द्वारा अवगत कराया गया कि आचार्य, सह-आचार्य व सहायक आचार्य के कुल 109 स्वीकृत पदों (20 आचार्य, 31 सह-आचार्य व 58 सहायक आचार्य) के सापेक्ष क्रमशः 02 नियमित आचार्य, 03 संविदा आचार्य, 10 नियमित आचार्य, 01 संविदा आचार्य, 17 नियमित आचार्य, 01 पी0एम0एच0एस0 आचार्य, 18 संविदा सहायक आचार्य केे पद भरे हुये हैं। वर्तमान में कुल 57 शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, बदायॅू को निर्देशित किया गया कि राजकीय मेडिकल कालेज, बदायॅू में शिक्षकों की भर्ती हेतु राज्य स्तर को पत्र प्रेषित कर दिया जाये।
प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ द्वारा अवगत कराया गया कि राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ में एम0डी0 मेडिसिन व ई0एन0टी0 का पद रिक्त चल रहा है।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बदायूॅ को निर्देशित किया गया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, बदायूॅ से समन्वय स्थापित करते हुये वहां पर कार्यरत एम0डी0 मेडिसीन व डा0 चक्रेश कुमार, ई0एन0टी0 को हप्ते में तीन दिवस राजकीय मेडिकल कालेज, बदायॅू में सम्बद्व कर दिया जाये।
प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ द्वारा अवगत कराया गया कि राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ के मुख्य गेट सं0 2 पर अनाधिकृत रूप से लगी दुकाने, ठेले एवं अनाधिकृत वाहनों का आये दिन अतिक्रमण रहता है। जिसके कारण चिकित्सालय के गेट पर अनावश्यक भीड़ रहता है जिससे जनसामन्य को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उक्त अनाधिकृत अतिकक्रमण को हटाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूॅ को माह जनवरी 2025 में पत्र भी प्रेषित किया जा चुका है।
जिलाधिकारी द्वारा एस0एच0ओ0 शेखूपुर को निर्देशित किया गया कि वह राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ के मुख्य गेट सं0 2 पर अनाधिकृत रूप से लगी दुकाने, ठेले एवं अनाधिकृत वाहनों को तत्काल हटवाने सुनिश्चित करें साथ ही डायल 100 एवं कुछ पुलिस कांन्सटेबल की निरंतर ड्यूटी भी वहां तत्काल लगाना सुनिश्चित करें।
प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ द्वारा अवगत कराया गया कि राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ के मुख्य गेट सं0 2 के सम्मुख मुख्य राजमार्ग पर चिकित्सालय के इमरजेन्सी गेट के सामने मुख्य राजमार्ग पर स्पीड ब्रेकर व बेरी केडिंग नहीं है साथ ही सड़क भी टूटी हुयी है। चिकित्सालय के इमरजेन्सी गेट पर पर्याप्त प्रकाश की भी अनुपलब्धता है। जिसके कारण उपचार हेतु आने वाले मरीजों व तीमारदारों को सड़क पार करने व आने में अत्यधिक असुविधा होती है। मुख्य राजमार्ग पर स्पीड ब्रेकर, बेरीकेडिंग का निर्माण व सेमी हाई मास्क लाईट को लगवाने हेतु उनके द्वारा 22 जनवरी 2025 को अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, खण्ड-2 बदायूॅ को पत्र प्रेषित किया जा चुका है।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, खण्ड-2 बदायूॅ को निर्देशित किया गया कि वह राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ के मुख्य गेट सं0 2 चिकित्सालय के इमरजेन्सी गेट के सामने मुख्य राजमार्ग पर स्पीड ब्रेकर या बेरी केडिंग का कार्य कराने कराना सुनिश्चित करें।
राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ के मुख्य गेट की सड़क किनारे बाउन्ड्री से ग्रीन वेल्ट व राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ में वाटर कूलर की स्थिति-
प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ द्वारा अवगत कराया गया कि राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ के मुख्य गेट की सड़क किनारे बाउन्ड्री से ग्रीन वेल्ट बनबाया जाना है साथ ही व राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ में मरीजांे व तीमारदारों हेतु गर्मी में पीने के पानी हेतु 02 वाटर कूलर की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी द्वारा जिला उद्यान अधिकारी, बदायूॅ को निर्देशित किया गया कि वह राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूॅ के मुख्य गेट मुख्य गेट की सड़क किनारे बाउन्ड्री से ग्रीन वेल्ट बनवाने का कार्य कराना सुनिश्चित करें।
अन्त में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग करने वाले समस्त अधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






