राजकीय महिला शरणालय, मथुरा का आकस्मिक निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
मथुरा। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्री राजीव भारती जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 15.11.2022 को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा राजकीय महिला शरणालय, मथुरा का आकस्मिक निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान राजकीय महिला शरणालय, मथुरा की अधीक्षिका श्रीमती रितुशरण श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
राजकीय महिला शरणालय, मथुरा की अधीक्षिका द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 15.11.2022 को राजकीय महिला शरणालय, मथुरा में कुल 14 संवासिनियां निवासरत है। जिनमें से 05 संवासिनियां मथुरा जनपद की है। मुख्य चिकित्साधिकारी, मथुरा कार्यालय से उपस्थित चिकित्सकों द्वारा दिनांक 02.11.2022 तथा 09.11.2022 को सवासिनियों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया। संवासिनियों की सुरक्षा हेतु निरीक्षण दौरान महिला होमगार्ड व कास्टेवल उपस्थित मिलीं।
निरीक्षण दौरान अधीक्षिका द्वारा बताया गया कि आज प्रातः संवासिनियों को नाश्ते में अजमाइन पराठा व चाय दिया गया था। दोपहर के भोजन में चने की दाल, चावल, रोटी, पत्ता गोभी आलू की सब्जी दिया गया। रात्रि के भोजन में लौकी आलू की सब्जी, रोटी की व्यवस्था की गई है। संस्था में लगे सी सी टीवी कैमरे ठीक अवस्था में हैँ। सदन में सफाई पर्याप्त मात्रा में पाई गई।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा उपस्थित संवासिनियों को उनके विधिक अधिकारों से अवगत कराते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया व उनके निस्तारण हेतु अधीक्षिका को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये।
What's Your Reaction?