राघौदय शक्ति संगम के दूसरे दिवस राघौगढ़ में निकला पथ संचलन
![राघौदय शक्ति संगम के दूसरे दिवस राघौगढ़ में निकला पथ संचलन](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_6779325d11640.jpg)
गुना_राधौगढ़ (आरएनआई) राघौदय शक्ति संगम के दूसरे दिवस शुक्रवार को जिला राघौगढ़ में पहली बार एतिहासिक स्वयंसेवकों के साथ राधौगढ़ नगर के मुख्य मार्गों से विशाल पथ संचलन निकाला गया। जो अपने आप में देखने लायक रहा पथ संचलन का नगर वासियों ने संचलन मार्ग पर स्टेज बनाकर पुष्प वर्षा एवं भारत माता व जय श्री राम के उदघोष करते हुए इतिहासिक स्वागत किया गया। बता दे कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुना विभाग के अंतर्गत राधौगढ़ जिले का यह पहला ओर विशाल शक्ति संगम का कार्यक्रम 3 जनवरी को महापुरुषों के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी के शुभारंभ के साथ शिविर का आरंभ हुआ हे।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)