राघौगढ के जनशिक्षा केन्‍द्र धरनावदा जनशिक्षक गिरिराज यादव को लापरवाही के चलते किया गया निलंबित

Sep 3, 2024 - 21:35
Sep 3, 2024 - 21:36
 0  189

गुना (आरएनआई) कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा जनशिक्षक एवं मा.शि., जनशिक्षा केन्द्र शा.उ.मा.वि. धरनावदा वि.ख. राघौगढ गिरिराज यादव को वरिष्‍ठ कार्यालय को जानकारी उपलब्‍ध नहीं कराये जाने से तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं।

कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा विकासखण्ड राघौगढ़ का दिनांक 30 अगस्‍त 2024 को भ्रमण किया गया था। भ्रमण के दौरान शा.प्रा.वि. चक्क भुलाय वि.ख. राघौगढ जिला गुना म.प्र. के निरीक्षण में पाया गया कि शाला में कार्यरत श्री दामोदर प्रसाद भार्गव, गुरुजी दिनांक 03 जनवरी 2017 से निरंतर अनुपस्थित है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वि.ख. राघौगढ एवं स्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र राघौगढ जिला गुना म.प्र. का जिला शिक्षा अधिकारी गुना को प्रस्तुत प्रतिवेदन एवं सहपत्र के परीशीलन में पाया गया कि, शा.प्रा.वि. चक्क भुलाय वि.ख. राघौगढ जिला गुना म.प्र. के जनशिक्षक  गिरिराज यादव, मा.शि., जनशिक्षा केन्द्र शा.उ.मा.वि. धरनावदा वि.ख. राघौगढ जिला गुना म.प्र. के द्वारा दामोदर प्रसाद भार्गव, गुरुजी की अनुपस्थिति की कोई भी सूचना वरिष्ठ कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई गई। उक्त से स्पष्ट हुआ, कि श्री गिरिराज यादव, जनशिक्षक एवं मा.शि., जनशिक्षा केन्द्र शा.उ.मा.वि. धरनावदा वि.ख. राघौगढ जिला गुना म.प्र. के द्वारा अपने कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई है।

निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वि.ख. गुना रहेगा तथा संबंधित को मूलभूत नियम 53 के अंतर्गत जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow