राघौगढ़ में 233.56 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया प्रभारी मंत्री ने

स्व-सहायता समूहों की दीदियों को किया प्रोत्साहित, हितग्राहियों को बांटे हितलाभ, जल संरक्षण में जनभागीदारी का किया आह्वान

Apr 19, 2025 - 19:00
Apr 19, 2025 - 19:01
 0  54
राघौगढ़ में 233.56 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया प्रभारी मंत्री ने

गुना (आरएनआई) प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राघौगढ़ परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने राघौगढ़ क्षेत्र में 233.56 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत विकास कार्यों का विधिवत भूमि पूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। 

कार्यक्रम की शुरुआत स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी के अवलोकन से हुई। मंत्री श्री राजपूत ने समूह की दीदियों से संवाद कर उनके उत्पादों की सराहना की और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके पश्चात मंत्री श्री राजपूत ने छोटी बालिकाओं का तिलक कर, माला पहनाकर एवं उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया। तत्पश्चात पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्वलन के साथ जनपद पंचायत राघौगढ़ की विकास योजनाओं का भूमि पूजन एवं लोकार्पण संपन्न हुआ।

अपने उद्बोधन में मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों की गति निरंतर तेज हो रही है। उन्होंने बताया कि कल चांचौड़ा में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया, वहीं आज राघौगढ़ में भी 2 करोड़ रुपये से अधिक लागत के कार्यों की शुरुआत की गई है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि अब सरकारी योजनाओं की राशि सीधे हितग्राहियों के खातों में भेजी जाती है, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है।

उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत कार्ड सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि सरकार आमजन तक योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाने के लिए कृत-संकल्पित है। साथ ही उन्होंने आने वाली पीकेसी परियोजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि इससे जिले के अनेक ग्रामों को सीधा लाभ मिलेगा। मंत्री श्री राजपूत ने सभी नागरिकों से जल संवर्धन अभियान में सक्रिय सहभागिता का भी आवाहन किया।

कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए। वहीं राजस्‍व, पुलिस, कृषि सहित अन्‍य विभागों के शासकीय कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

समापन अवसर पर स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मंत्री श्री राजपूत सहित मंचस्थ अतिथियों को समूह द्वारा निर्मित उत्पाद भेंट किए गए।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद सिंह धाकड़, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, एसडीएम विकास कुमार आनंद, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0