रागिनी व मांनसी के परिजन से मिले पूर्व मंत्री, बंधया ढ़ांढ़स, कहा- पीड़ित परिवार को करेंगे हर संभव मदद

Sep 16, 2024 - 19:32
Sep 16, 2024 - 19:53
 0  810
रागिनी व मांनसी के परिजन से मिले पूर्व मंत्री, बंधया ढ़ांढ़स, कहा- पीड़ित परिवार को करेंगे हर संभव मदद

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार बीते शनिवार को देर रात्रि एन एच 28 पर हुए सड़क दुर्घटना में मृत अकुराहा ग्रामवासी रागिनी व मांनसी के परिजन से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए  उन्हें ढ़ाढ़स बंधाया। हृदय विदारक इस घटना को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए श्री कुमार ने मृतक आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को धैर्य धरण करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया । इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हमारी पूरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है। हम इस परिवार को हर संभव मदद करेंगे।

इस अवसर पर श्री कुमार ने जिला अधिकारी से दूरभाष पर बात कर प्रभावित परिवार को सरकारी  नियम के मुताबिक शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।

इस घटना पर शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह , त्रिपुरारी पांडे, भैरव पांडे, सुजीत कुमार, राम प्रवेश पंडित ,पप्पू सिंह ,अशोक सिंह, गरीब नाथ सिंह ,अरविंद पांडे , देवकांत पांडे , सुरेंद्र सिंह, बृजभूषण शर्मा , उमाशंकर पांडे, वरुण सिंह , श्री नारायण सिंह, शंभू ठाकुर " बुलेट " कपिल ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर ,धीरज पांडे, राजेश पांडे आदि प्रमुख थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow