राकेश हत्याकांड में 6 आरोपियों पर FIR, एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए वारदात को दिया अंजाम

Apr 5, 2025 - 09:45
 0  0
राकेश हत्याकांड में 6 आरोपियों पर FIR, एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए वारदात को दिया अंजाम

सुल्तानपुर (आरएनआई) सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात आपसी रंजिश में एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। बदमाश इसके बाद मौके से हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकले। परिजन युवक को सीएचसी कादीपुर लेकर पहुंचे। युवक की मौत के बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ीलाडीह निवासी राकेश विश्वकर्मा (25) हत्याकांड की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, राकेश खाना खाकर घर से निकला था। घर से कुछ दूर बाइक सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर स्थिति उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले जाया गया। वहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज में डॉ. पवन सिंह के इलाज शुरू करने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हत्या एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए की गई।घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। बाद में शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। सीओ सिटी प्रशांत सिंह और कोतवाल नारद मुनि सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस बीच दोस्तपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बंटी सिंह का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वे नगर कोतवाल को बता रहे हैं कि आरोपी राम सागर यादव पर 50 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, लूट और डकैती के मामले शामिल हैं।बंटी सिंह ने कहा कि इस व्यक्ति के खिलाफ कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। राम सागर एक हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर सोनभद्र, आजमगढ़, जौनपुर और सुल्तानपुर में कई मामले दर्ज हैं। राम सागर की पत्नी वर्तमान में प्रधान हैं। जेल में रहते हुए उसने अपनी पत्नी को चुनाव जिताया था। प्रमुख चुनाव में उसने बंटी सिंह को पानी भर दिया था, जिससे दोनों के बीच दुश्मनी और बढ़ गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक राकेश और राम सागर टीम के अंकित यादव के बीच हाल ही में विवाद हुआ था। राकेश ने अंकित को थप्पड़ मारा था। इसका बदला लेने के लिए अंकित ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर राकेश की हत्या कर दी। सीओ विनय गौतम ने बताया कि मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच समेत पांच टीमें लगाई गई हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मृतक के परिजनों ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इनमें अखंडनगर के कटरा निवासी मोनू यादव, दोस्तपुर के पलिया निवासी अंकित यादव, दोस्तपुर के गोरई निवासी सागर यादव, अम्बेडकर नगर के बेवाना निवासी अजय निषाद और दोस्तपुर के मकरहा निवासी संजय सिंह और छोटू यादव शामिल हैं।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0