रसीद कॉलोनी में युवक की चाकू घोंप कर हत्या

May 7, 2023 - 12:00
 0  3.1k
रसीद कॉलोनी में युवक की चाकू घोंप कर हत्या

गुना। शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रसीद कॉलोनी में शनिवार की रात्रि में एक युवक की चाकू चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि इस हत्याकांड में एक ज्यादा लोग शामिल हैं। फरियादी अकेश पुत्र श्रीस्व. गेंदालाल जाट उम्र 32 साल निवासी पटेल नगर कैंट गुना ने पुलिस को बताया कि को मेरे ताऊ के लड़के कल्ला जाट एवं सोहेल खान का झगडा हो गया था, सोहेल से बात करने के लिए आज रात करीबन 09.30 बजे में तथा मेरे ताऊ का लड़का गोलू तथा कल्ला जाट रशीद कलौनी में रेलवे पटरी के पास में मंदिर के पास खाली पड़े प्लाट पर गए थे। जहां कल्ला जाट एव सोहेल खान का राजीनामा हो गया था। तो वे दोनो वहीं बैठकर शराब पीने लगे थे। में तथा गोलू वहीं पास मे मंदिर पर बैठे थे, तभी कल्ला जाट एवं सोहेल खान के बीच कल की बात को ही लेकर दोबारा झगड़ा होने लगा एवं दोनो एक दूसरे को मा बहन की गालिया देने लगे। इसी बात पर सोहेल ने चाकू कल्ला की कमर में घोप दिया जिससे कल्ला के चोट लगकर खून निकलने लगा। कल्ला घायल होकर रशीद कलौनी में अंदर की तरफ भागा तो गोलू उसके पीछे पीछे गया एवं सोहेल स्टेशन तरफ भागा। जिसका कुछ दूर मैने पीछा किया लेकिन अंधेरा होने के कारण मे वापस आ गया। वापस आकर देखा तो कौशल पब्लिक स्कूल के पास कल्ला रोड़ पर पड़ा हुआ था फिर हम लोग उसे सरकारी अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0