रतन विश्वाश हॉस्पिटल कर रहा मरीजों की जिन्दगी से खिलवाड़, मरीज़ की चिंताजनक हालात, मरीज़ को हॉस्पिटल से भगाया
पीड़ित परिवार ने सीएमओ मथुरा से की शिकायत, सीएमओ मथुरा ने दिए जांच के आदेश
मथुरा। मामला मथुरा के एक निजी हॉस्पिटल का है यहाँ मरीजो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का मामला प्रकाश में आया ही। जानकारी के मुताबिक मथुरा गोवर्धन रोड रतन विश्वास हॉस्पिटल, मैं मरीजों के साथ उनकी जान से खिलवाड़ का कार्य कर रहे हैं, कंपाउंडर झूठ बोलकर मरीजों को भर्ती कर लेते हैं कहते हैं कि डॉक्टर साहब 11:00 बजे आएंगे इन्हीं की झूठ के कारण, एक ताजा मामला जचौदा गांव से स्नेही राम नाम का मरीज सुबह हॉस्पिटल में भर्ती उनके पुत्र राजू पत्रकार द्वारा रतन विश्वास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ,भर्ती करते समय पत्रकार ने पूछा कि डॉक्टर साहब कितने बजे बैठेंगे, वही हॉस्पिटल के कंपाउंड शैलेंद्र ने बताया डॉक्टर राकेश 11:00 बजे आएंगे उसी बीच पत्रकार ने अपने पिता को भर्ती करा दिया, हॉस्पिटल कंपाउंडर ने इलाज चालू कर दिया 10:30 के बीच मरीज की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी, तो मरीज परिजनों ने पूछा आप कह रहे थे 11:00 बजे डॉक्टर साहब आएंगे अभी तक नहीं आए ,शैलेंद्र कंपाउंडर ने जवाब दिया 2:00 बजे आएंगे उसी बीच राजू पत्रकार ने रतन विश्वास डॉक्टर राकेश को फोन करके पूछा कि डॉक्टर साहब आपके हॉस्पिटल में मेरे पिताजी भर्ती है ,आप कब आओगे डॉक्टर ने जवाब दिया कि मैं इस हॉस्पिटल में नहीं रहता हूं जब पत्रकार ने कहा आपके नाम से मरीज भर्ती हो रहे हैं, यह क्या बदतमीजी है तभी राकेश डॉक्टर ने फोन करके शैलेंद्र कंपाउंडर से कहा की मरीजों को गुमराह क्यों कर रहे हो, इस तरह से कब तक चलेगा इसी बीच राजू पत्रकार की पिताजी की तबीयत इतनी खराब हो गई थी कुछ भी बोल नहीं पा रहे थे, उसी बीच शैलेंद्र कंपाउंडर और एक महिला डॉक्टर ने मरीज के परिजनों से बदतमीजी कर के बाहर खड़ा कर दिया और कहा यहां से ले जाओ अन्यथा बहुत बुरा हो जाएगा ,परिजन भयभीत होकर हॉस्पिटल से का रे बाबू ले आए का रे बाबू में मरीज की चिंताजनक हालात है वही इस बीच मरीज के भाई चंदन सिंह ने बताया कि इस तरह से मेरे भाई के साथ हुआ है ना जाने कितने मरीजों के साथ किया होगा, इस तरह से रतन विश्वास हॉस्पिटल आए दिन लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है ऐसे हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही की जाए। इस घटना को लेकर परिजनों ने इसकी, शिकायत लिखित में सीएमओ महोदय को दी है अब देखना यह होगा कि हॉस्पिटल में मरीजों के साथ खिलवाड़ का सिलसिला चलता रहेगा या फिर सीएमओ महोदय ऐसे हॉस्पिटल के खिलाफ कोई कार्यवाही करेंगे या फिर यह हॉस्पिटल इसी तरीका से मरीजों की जान से खिलवाड़ करता रहेगा, डॉक्टर से बात होने के दौरान पीड़ित ने डॉक्टर की रिकॉर्डिंग की जब शैलेंद्र कंपाउंडर से डॉक्टर राकेश की बात चल रही थी तो डॉ राकेश ने शैलेंद्र को धमकाया कि तुम लोग मरीजों से ऐसे खिलवाड़ क्यों कर रहे हो ,गुमराह करके इस तरह से मरीजों के साथ इस तरह से जान का खिलवाड़ क्यों कर रहे, और तुम इस तरह से कब तक करते रहोगे, अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन हॉस्पिटल के खिलाफ कब तक एक्शन लेते हैं कि या फिर ऐसे ही चलता रहेगा...
What's Your Reaction?