'रतन टाटा से पीएम मोदी ने गुजरात में विमान इकाई स्थापित करने को कहा', शरद पवार का बड़ा दावा
शरद पवार ने दावा किया कि मोदी ने फॉक्सकॉन को गुजरात में सेमीकंडक्टर कारखाना लगाने को कहा था, जिससे महाराष्ट्र में हजारों नौकरियां चली गईं।
वडोदरा (आरएनआई) पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गुजरात में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स एंड एयरबस की फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) महाराष्ट्र में स्थापित की जानी थी। मगर पीएम मोदी के कहने पर इसे वहां स्थानांतरित कर दिया गया।
शरद पवार बारामती विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'रतन टाटा चाहते थे कि यह परियोजना महाराष्ट्र में शुरू हो और उनके साथ विचार-विमर्श के बाद नागपुर एमआईडीसी इलाके में 500 एकड़ का भूखंड इसके लिए चिह्नित किया गया। यह पूरी बातचीत मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान हुआ, जिसका मैं हिस्सा था।
उन्होंने आगे कहा, 'हमारी सरकार बदल गई और जब मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने टाटा को बुलाया और उनसे गुजरात में कारखाना खोलने को कहा। अगर उस परियोजना को लागू किया जाता तो महाराष्ट्र में हजारों नौकरियां पैदा होतीं।'
दिग्गज नेता ने दावा किया कि मोदी ने फॉक्सकॉन को गुजरात में सेमीकंडक्टर कारखाना लगाने को कहा था, जिससे महाराष्ट्र में हजारों नौकरियां चली गईं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसी एक राज्य के नहीं होते बल्कि उन्हें पूरे देश के बारे में सोचना चाहिए।
सरकार या भाजपा की ओर से पवार के दावों का अब तक कोई खंडन नहीं किया गया है। सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत' कार्यक्रम को एक बड़ा बढ़ावा देते हुए, सोमवार को पीएम मोदी ने वडोदरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वडोदरा में पीएम मोदी ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान स्पेन के पीएम सांचेज भी मौजूद थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?