यौन उत्पीड़न मामले में एचडी रेवन्ना ने किया बेटे सूरज का बचाव
जनता दल-सेक्युलर के सांसद और कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना ने अपने बेटे और एमएलसी सूरज रेवन्ना पर लगे आरोपों के खिलाफ बचाव में कहा कि इसके पीछे एक बड़ी साजिश है। उन्हें भगवान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
बेंगलुरु (आरएनआई) जनता दल-सेक्युलर के नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना के बाद अब उनके भाई सूरज रेवन्ना को कथित यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुबाबिक सूरज रेवन्ना पर एक पुरुष पार्टी कार्यकर्ता के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। वहीं उनके पिता और पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना ने इस मामले में अपने बेटे और एमएलसी सूरज का बचाव किया है। सूरज रेवन्ना पर लगे आरोप के पीछे बड़ी साजिश का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वो इस मामले में कुछ नहीं बोलना चाहते, जब समय आएगा तो वो सब कुछ बताएंगे।
सूरज रेवन्ना को शनिवार को अपने पार्टी के पुरुष कार्यकर्ता के साथ कुछ दिन पहले यौन शोषण के मामले में कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किए गए हैं। मामले में जनता दल-सेक्युलर के सांसद एचडी रेवन्ना ने कहा कि मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा, सीआईडी को अपनी जांच करने दिजिए, किसने कहा कि जांच न करें? मैं इस मामले में कुछ भी नहीं कहूंगा। मैं न्यायपालिका का सम्मान करता हूं। मुझे पता है राज्य में क्या हो रहा है।
एचडी रेवन्ना ने कहा कि मुझे भगवान और न्यापालिका में भरोसा है। मैं इस तरह की साजिशों से डरता नहीं, मैं जानता हूं ये क्या है, सब समय ही तय करेगा। वहीं इस मामले में साजिश कौन कर रहा है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता, आप लोगों को बताना होगा - कौन, क्या। मैं ये आप पर छोड़ता हूं। हम इसका सामना करेंगे। सभी जानते हैं पिछले कुछ दिनों से क्या हुआ है। सूरज की शिकायत के बारे में उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता ये क्या है, लेकिन समय आएगा और जब समय आएगा तो मैं सबकुछ बताऊंगा।
केंद्रीय मंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने अपने भतीजे सूरज से जुड़े मामले पर प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है और कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा, कि इस मामले में आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं? ये मुझसे जुड़ा हुआ नहीं है। उन सभी चीजों पर प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं है। कानून अपना काम करेगा।
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते सूरज रेवन्ना ने इस आरोप का खंडन किया है। इस दौरान सूरज रेवन्ना ने ये आरोप लगाया था कि उस व्यक्ति ने उनसे 5 करोड़ रुपये की उगाही करने के लिए उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में शुक्रवार को पुलिस ने सूरज रेवन्ना के करीबी सहयोगी शिवकुमार की शिकायत पर जेडी(एस) कार्यकर्ता के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है। इधर एचडी रेवन्ना और उनकी पत्नी भवानी जेल से जमानत पर छूट गए हैं। उनपर प्रज्जवल रेवन्ना के पीड़ितों के अपहरण और जबरदस्ती घर में रखने का आरोप है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?