योग से हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता हैः नितिन अग्रवाल
हरदोई (आरएनआई) आज गांधी भवन सभागार मे नवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या मे लोगों ने योग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेद्य विभाग नितिन अग्रवाल रहें। विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्व्वलित कर की गयी। योगाभ्यास मे जनपद के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रशान्त तिवारी व भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि योग से हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। सभी को योग को अपनी दिनचर्या मे शामिल करना चाहिए। हाल के वर्षो मे योग के प्रति लोगों का रूझान बढा है। जिलाधिकारी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि सभी लोग योग को अपने जीवन का हिस्सा बनायें, तथा स्वस्थ्य व निरोगी रहें। कार्यक्रम के अन्त मे जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को रूद्राक्ष का पौधा भेट किया। मंच का संचालन मनीष मिश्रा ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे जनपदीय अधिकारी गण, योग प्रेमी व पत्रकार उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?