यूपी में एक बजे तक 37.23% मतदान
उत्तर प्रदेश (आरएनआई) लोकसभा चुनाव के छठे चरण की 14 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस चरण के लोकसभा चुनाव में 162 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 146 पुरुष और 16 महिला हैं।
उत्तर प्रदेश में एक बजे तक 37.23 फीसदी मतदान
इलाहाबाद सीट पर 34.06 प्रतिशत वोटिंग
अंबेडकर नगर सीट पर 41.59 फीसदी मतदान
आजमगढ़ सीट पर 38.37 प्रतिशत वोटिंग
बस्ती लोकसभा सीट पर 40.07 फीसदी मतदान
भदोही लोकसभा सीट पर 35.82 प्रतिशत वोटिंग
डुमरियगंज लोकसभा सीट पर 37.64 फीसदी मतदान
जौनपुर सीट पर 37.41 प्रतिशत वोटिंग
लालगंज सीट पर 38.12 फीसदी मतदानv
मछलीशहर लोकसभा सीट पर 37.36 फीसदी मतदान
फुलपुर सीट पर 33.05 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 36.01 फीसदी मतदान
संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर 36.99 प्रतिशत मतदान
श्रावस्ती लोकसभा सीट पर 36.74 फीसदी वोटिंग
सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर 38.42 प्रतिशत मतदान
भदोही लोकसभा में दोपहर एक बजे तक 35.45 फिसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान औराई विधानसभा में 38.15 फीसदी हुआ, भदोही में 37.2 फीसदी, ज्ञानपुर में 35.12 फीसदी, प्रतापपुर में 34.42 और हंडिया में 34.2 फीसदी मतदान हुआ है।
बस्ती जिले में एक बजे तक 40.01 प्रतिशत मतदान
विधान सभा वार मतदान प्रतिशत
हर्रैया 39.5
कप्तानगंज 40.52
रूधौली 39.35
सदर 39.51
महादेवा 41.43
सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज लोकसभा सीट पर मतदान के तीसरी आंकड़े 11 से 1:00 बजे के बीच आ गए हैं। एक बजे तक 37. 66 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें शोहरतगढ़ 39 प्रतिशत, कपिलवस्तु 40.48, बंसी 35.1, इटवा 36.79, डुमरियागंज 35. 84 मतदान हुआ है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जौनपुर में स्वीप आईकान काजल किन्नर ने अन्य थर्ड जेंडर के साथ मतदान किया। साथ ही अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?