यूपी: पूरे प्रदेश में शांति और सौहार्द के साथ खेली गई होली, डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय से की ऑनलाइन मॉनिटिरिंग
यूपी में शुक्रवार की दोपहर तक जमकर होली खेली गई। पुलिस प्रशासन इसको लेकर मुस्तैफ रहा। यूपी डीजीपी ने इसको लेकर बैठक भी की।

लखनऊ (आरएनआई) होली का त्योहार पूरे प्रदेश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय या विवाद की घटना सामने नहीं आई। होली में रंग खेलने के बाद दो बजे से रमजान की नमाज अदा होनी है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
इन दोनों त्योहारों को शांति प्रिय ढंग से मनाए जाने को लेकर यूपी पुलिस प्रशासन ने कमर कस रखी थी। शुक्रवार की दोपहर यूपी डीपीजी प्रशांत कुमार ने पुलिस मुख्यालय स्थित कंट्रोल का रूम का निरीक्षण करते हुए पूरे प्रदेश के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश भी दिए।
होली के मौके पर गोरखपुर में जनता को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "सनातन धर्म का एक ही उद्घोष है और वह उद्घोष है कि जहां धर्म है, वहां विजय होगी। भारत तभी विकसित हो सकता है जब वह एकजुट होगा, अगर वह एकजुट होगा तो वह सर्वश्रेष्ठ होगा, अगर वह सर्वश्रेष्ठ होगा तो दुनिया की कोई भी ताकत उसे विकसित होने से नहीं रोक पाएगी। इसलिए हमारा सारा प्रयास राष्ट्र के लिए समर्पित होना चाहिए। एकता से ही यह देश एकजुट रहेगा।
सीएम योगी ने कहा कि जो लोग सनातन धर्म की आलोचना करते थे, उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ के माध्यम से इसकी और भारत की ताकत देखी है, जहां 66 करोड़ से अधिक लोगों ने बिना किसी भेदभाव के पवित्र डुबकी लगाई। ऐसा अनोखा नजारा देखकर दुनिया हैरान रह गई।
सीएम योगी ने कहा कि जो लोग सोचते थे कि हिंदू जाति के आधार पर बंटे हुए हैं, उन्हें यह देखना चाहिए, ये वही लोग हैं जिन्होंने अयोध्या में रामलला के मंदिर का विरोध किया था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






