यूजर्स को प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां नहीं आ रही रास, BSNL ने महज 7 माह में जोड़े इतने लाख ग्राहक
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा में बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देशों के अनुरूप बीएसएनएल अपना 5जी नेटवर्क शुरू करने के लिए केवल स्वदेशी उपकरणों का उपयोग करेगा।

नई दिल्ली (आरएनआई) प्राइवेट टेलीकाम कंपनी की तुलना में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल को आम यूजर्स बहुत पसंद कर रहे है। बीएसएनएल से बीते सात महीनों में 55 लाख से अधिक नए ग्राहक जुड़े हैं। इससे कंपनी के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 9.1 करोड़ हो गई है।
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को राज्यसभा में एक प्रशन के जवाब में कहा, जून 2024 से इस साल फरवरी तक बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 8.55 करोड़ से बढ़कर 9.1 करोड़ हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के कारण सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी 18 साल बाद अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान मुनाफे में आ गई है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि बीएसएनएल देश भर के उन गांवों में 4जी मोबाइल सेवाओं को पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण परियोजना पर काम कर रहा है, जहां मोबाइल सेवाएं नहीं पहुंच पाई हैं। इस परियोजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। इसकी कुल लागत 26,316 करोड़ रुपये है। इसमें मौजूदा 2जी बीटीएस को 4जी में अपग्रेड करना भी शामिल है। बीएसएनएल एलडब्ल्यूई चरण-I योजना के तहत स्थापित मौजूदा 2,343 2जी बीटीएस को 2जी से 4जी में अपग्रेड करने का कार्य भी कर रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 1,884.59 करोड़ रुपये है।
केंद्रीय संचार मंत्री ने कहा, बीएसएनएल एक लाख टावर लगाने का 4जी लक्ष्य पूरा करने के बाद 5जी का क्रियान्वयन शुरू करेगा। करीब 73,326 4जी टावर लग चुके हैं, जो कुल काम का करीब 73 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि बाकी काम भी जल्द ही पूरा हो जाएगा। भारत में 5जी का क्रियान्वयन दुनिया में सबसे तेज रहा है और पिछले एक साल में 99 प्रतिशत जिलों और 82 प्रतिशत आबादी को कवर किया गया है। भारत 4जी नेटवर्क उपकरण बनाने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया है।
संचार राज्य मंत्री पम्मसानी चंद्रशेखर ने संसद में जानकारी दी कि बीएसएनएल ने 700 MHz, 3300 MHz और 26 GHz बैंड में 5G के लिए स्पेक्ट्रम हासिल कर लिया है। इसके अलावा, कंपनी ने 1 लाख 4G साइट्स का उद्देश्य भी बना लिया है। खास बात है कि इन साइट्स को आसानी से 5G में अपग्रेड किया जा सकता है। 8 मार्च तक बीएसएनएल की तरफ से 83,993 4G साइट्स को विकसित कर लिया जाएगा। अभी तक 74,521 साइट्स पर काम भी शुरू हो चुका है। जल्द ही इसे पूरा भी कर दिया जाएगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






