युवक ने घर के बाहर रखे पत्थर उठाने की बोला तो दबंगों ने की बुरी तरह मारपीट
दबंग आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं जिन पर पहले से कई मुकद्में दर्ज हैं। पुलिस ने मामले को नहीं लिया गंभीरता से छोटी धाराओं में दर्ज किया मुकदमां।
अशोकनगर (आरएनआई) देश में कई राजनैतिक दलों की सरकारें आई और गई जो राजनैतिक दल बड़े-बड़े वादे करते हैं उनका कोई असर दिखाई नहीं देता है जब किसी राजनैतिक दल की राज्य में सरकार होती है तो वह कहता है कि केन्द्र में होगी तब हम कार्यवाही करेंगे और जब सरकार केन्द्र में होती है तो कहते हैं कि राज्य अपने हिसाब से संभाल लेंगे। लेकिन इन दबंगों का शिकार हम पहले भी होते रहे हैं और आज भी हो रहे हैं किसी तरह का कोई शिकंजा नहीं कसा गया है। मध्यप्रदेश में इस समय बड़े-बड़े वादे और अपराधियों के सलाखों के पीछे ले जाने वाली मोहन सरकार हैं परन्तु इसके बावजूद मध्यप्रदेश के अशोकनगर के मुंगावली में एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें दबंगों ने घर के बाहर खड़े युवक सुनील कुमार सोनी पुत्र स्व० महेंद कुमार सोनी उम्र 48 साल निवासी अडकू मिठ्या गली मुंगावली के साथ मारपीट कर लहुलूहान कर दिया। युवक के घर के बाहर दबंगों ने पत्थर रख दिए थे जिससे युवक के आने-जाने का रास्ता बंद हो रहा था। तो युवक ने दबंगों ने कहा कि यहां से पत्थर हटा लीजिए हमारा रास्ता बंद हो रहा है इतनी बात कहने पर दबंगों ने युवक के साथ बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अपने भाई सुधीर सोनी के थाना मुंगावली पहुंचकर मौखिक रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 20.01.2025 के सुबह करीबन 9.30 बजे की बात है मैं अपने घर के बाहर खड़ा या तभी मेरे पड़ोसी रवि सिंघई उर्फ ऋषभ सिंघई, ईशान सिंघई, अनीता सिंघई ने मेरे घर के सामने पत्थर रख दिये थे मैने इन लोगों से कहा कि यह पत्थर हटा लो हमारा रास्ता बंद हो रहा है इसी बात पर से यह तीनों रवि सिंघई उर्फ ऋषभ सिंघई, ईशान सिंघई, अनीता सिंघई मुझे मादरचोद बहनचोद की बुरी-बुरी गालियां देने लगे मंैने गालियां देने से मना किया सोई ईशान सिंघई ने मेरे लोहे की राड मारी जो मेरे सिर में दाहिनी तरफ लगी चोट होकर खून निकल आया रवि सिंघई हाथ में डण्डा लिये था मेरे मारा जो दाहिने हाथ में अंगूठा व उंगलियों के पास लगा मुंदी चोट आई अनीता ने डण्डा मारा जो मेरे दाहिने तरफ पसली लगा मुदी चोट आई इतने रवि सिंघई का छोटा लडका आदी आ गया जिसने हाथ मे लेकर पत्थर मारा जो मेरे दाहिने पैर व बांये पैर के अंगूठा में लगा मुंदी चोट आई मेरा छोटा भाई सुधीर व भाई ईशुशील की पत्नि नमिता मुझे बचाने आये तो रवि ने डण्डा मारा जो सुधीर के सिर मे लगा मुंदी चोट आई। एवं ईशान ने नमिता के के लोहे की राड मारी जो उसकी नाक में लगी एन.सी. आर. बी. चोट होकर खून निकल आया चिलाने की आवाज सुनकर हेमंत साहू, नरेश साहू और रामगुलाम सेन आस बोट होकर आ गये जिन्होंने घटना देबी व बीच बचाव किया। तब चारों रवि सिंघई उर्फ ऋषभ सिंघई, ईशान सिंधई: अनीता सिंघई, आदी हमसे बोले कि अगर आज के बाद पत्थर हटाने की बोला तो जान से हत्या कर देंगे। बहू नमिता इलाज के लिये अस्पताल मुंगावली चली गई है। अब सवाल यह उठता है कि दबंग रवि सिंघई उर्फ ऋषभ सिंघई पहले से ही आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं और इन पर कई मारपीट, छेड़खानी और दबंगई के मामले दर्ज है परन्तु पुलिस ने जिन मामूली धाराओं में मामला को निपटाया है वह सोचनीय है कि इतने बड़े आपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर कठोर धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया गया है। अब देखना यह है कि मध्यप्रदेश की मोहन सरकार इन अपराधियों पर शिकंजा कसती है या फिर इनके हौंसले इसी तरह से बुलंद रहेंगे और लोग इनके शिकार होते रहेंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?