युवक को तमंचा लगाने वाले आरोपितों को यूपी पुलिस ने सड़क पर पैदल घुमाया
कानपुर में चाय पी रहे युवकों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो लोगों को पुलिस ने क्षेत्र में पैदल घुमाया। आरोपितों ने माफी मांगते हुए कहा मम्मी कसम... अब गुंडागर्दी नहीं करूंगा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया है। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला का कहना है इन्हें पैदल घूमाने का उद्देश्य इलाके में इनकी दहशत कम करना है।

कानपुर (आरएनआई) चकेरी के हरजेंदर नगर में चाय पी रहे युवकों को पीटकर तमंचा लगाने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद क्षेत्र में पैदल घुमाया। इस दौरान दोनों ने माफी मांगते हुए कहा, मम्मी कसम... अब गुंडागर्दी नहीं करूंगा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया। दो नामजद और एक अज्ञात समेत तीन पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की।
जाजमऊ तिवारीपुर निवासी राहुल कुमार एक दोस्त के साथ शनिवार शाम हरजेंदर नगर में चाय के होटल में बैठे थे। इस दौरान विराट नगर दालमिल वाली गली अहिरवां निवासी विशाल निषाद व राजा मार्केट अर्जुन उर्फ अरमान समेत आधा दर्जन साथियों ने पहुंचकर दोनों से मारपीट की।
आरोपितों ने तमंचे की बट से राहुल के सिर पर वारकर लहूलुहान भी कर दिया था। दोनों को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया। घटना का वीडियो भी प्रचलित हुआ था। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला का कहना है कि शिवकटरा मोड के पास से दोनों को गिरफ्तार किया है।
वहीं उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। इन्हें पैदल घूमाने का उद्देश्य इलाके में इनकी दहशत कम करना है। वहीं इलाके के लोगों ने बताया कि हरजेंदर नगर स्थित यह चाय की दुकान रात दो बजे तक खुलती है। आपराधिक किस्म के लोगों का जमावड़ा रहने से यहां मारपीट और गाली गलौज होती रहती है।
वहीं कानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में परचून का सामान लदे ट्रक पर तिरपाल बांधते समय खलासी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। चालक और साथियों ने उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। हमीरपुर के चांदीकला सिसोलर निवासी फूलसिंह का 23 वर्षीय बेटा आशीष ट्रक पर खलासी था।
बड़े भाई जुगुल किशोर ने बताया कि आशीष बाबूपुरवा टीपी नगर स्थित ट्रांसपोर्ट में परचून का माल लेने आया था। रविवार तड़के माल लादने के बाद वह तिरपाल बांध रहा था, तभी खड़े होने पर एचटी लाइन से छू गया। गंभीर रूप से झुलसे आशीष को ट्रांसपोर्ट कर्मी व साथी उर्सला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाबूराम मलिक की ट्रांसपोर्ट से परचून का सामान मौदहा ले जाया जा रहा था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






