यातायात व्यवस्था के लिए नासूर बने ई-रिक्शा, कस्बे में रोजाना लग रहा जाम
कछौना, हरदोई (आरएनआई) नगर पंचायत कछौना पतसेनी में यातायात व्यवस्था में अतिक्रमण व ई-रिक्शा चालक व्यवस्था में बाधा बने हैं। बाबूलाल पुलिया से कछौना चौराहे तक व रेलवे फाटक बंद होने के कारण अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसमें इमरजेंसी वाहन एंबुलेंस, पुलिस 112 भी जाम के कारण फंस जाते है। जिसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ता है। इस ज्वलंत समस्या को ध्यानगत रखते हुए अधिशाषी अधिकारी देवांशी दीक्षित ने मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, पटरी दुकानदारों, ठेला, ई-रिक्शा इधर-उधर खड़े करने वालो को आवश्यक निर्देश दिया, उन्होंने कहा दोनों तरफ जल निकासी हेतु निकले नाले के पीछे अपनी सामग्री रखें। पटरी दुकानदारों को चिन्हित कर उन्हें किसी स्थान पर पुनर्स्थापित किया जाएगा।
बताते चलें पटरी, ठेला दुकानदार मुख्य मार्ग के किनारे लगते हैं। जिससे यह परिवार का भरण पोषण करते हैं। इनके नगर पंचायत कछौना पतसेनी की भूमि पर बाजार स्थापित की जाए। जिससे उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा न हो सके। मुख्य मार्ग के किनारे ज्यादातर लोग अपने चौपाइयां वाहन खड़े कर देते हैं। जिससे जाम लग जाती है। कुछ दुकानदार मौरंग सीमेंट बालू के ढेर भी लगा देते हैं। दो वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के आगे विद्युत ट्रांसफर ट्रॉली पर खड़ा रखा हुआ है। जिसके कारण आवागमन बाधित होता है। सबसे ज्यादा समस्या ई-रिक्शा चालकों से हो रही है। वह मानकों को तक पर रखकर चल रहे हैं। बिना ड्राइविंग लाइसेंस, नाबालिक लड़के, क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाते हैं। सवारी के लालच में तेज व अनियंत्रित गति से चलते हैं। जिसके कारण कोई न कोई लोग चुटहिल होते है। अधिशासी अधिकारी देवांशी दीक्षित ने नगर पंचायत की टीम के साथ कस्बे की मुख्य मार्ग का स्थलीय भ्रमण किया। पटरी दुकानदार, ठेला, गुमटी वाले, अतिक्रमण वाले दुकानदारों को चिन्हित कर तत्काल हटाने का निर्देश दिया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कार्य योजना बनाई जा रही है। फुटपाथ को बेहतर तरीके से कायाकल्प किया जाएगा। पैदल व साइकिल से चलने वालों को मार्ग किनारे सुनिश्चित किया जाएगा। यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो ई-रिक्शा यातायात व्यवस्था, पुलिस प्रशासन के अंतर्गत है।
What's Your Reaction?